1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में दिन दहाड़े पचास हजार की लूट, वीडियो बनाने पर मोबाइल भी लूट कर ले भागे बदमाश

जिले में दिनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया है। गगहा थानाक्षेत्र में इन लुटेरों ने ग्राम प्रधान को रोककर उनकी क्रेटा में रखा 50 हजार लूट ले गए। जब उन्होंने वीडियो बनाना चाहा तो उनका मोबाइल भी लूट लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

शनिवार को गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की l वारदात से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक गौरपार गांव के ग्राम प्रधान संतोष सिंह की गाड़ी को रोककर बाइक सवार बदमाशों ने पचास हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। लुटेरों के इस दुस्साहस से ग्रामीणों में आक्रोश है। गगहा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को गौर पार गांव के प्रधान संतोष सिंह अपनी क्रेटा गाड़ी से ब्लॉक कार्यालय जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे गांव से एक किलोमीटर दूर लोहरापार के समीप मोड़ पर पहुंचे छह बाइक से पहुंचे आठ से अधिक युवक खड़े मिले। प्रधान ने जब रास्ता खाली करने के लिए कहा, तो युवक उलझने लगे और बहस करने लगे।

यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर हत्या, पड़ोसी के घर से बुलाकर ले गया था आरोपी, जाने फिर क्या हुआ

वीडियो बनाने पर लुटेरों ने छीना मोबाइल, गाड़ी में रखे पचास हजार भी लूट ले गए।

संतोष सिंह ने जब पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, तभी एक युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान युवकों ने गाड़ी की तलाशी लेकर डैशबोर्ड में रखा 50 हजार रुपये नकद निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। राहगीर के मोबाइल फोन से उन्होंने अपने भाई अमरजीत सिंह को घटना की जानकारी दी। अमरजीत मौके पर पहुंचे और तुरंत पीआरवी व गगहा थाना पुलिस को बताया। पुलिस के पहुंचते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।ग्राम प्रधान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गगहा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दिन दहाड़े इस लूट कांड से जनता ने दहशत फैला हुआ है।