
गोरखपुर में गुरुवार की शाम सर्किट हाउस क्षेत्र में शाम ढलते ही पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, नागरिक सुरक्षा के सायरन ने माहौल को गंभीर बना दिया। चारों ओर अलर्ट की आवाज गूंजने लगी और वार्डेन पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के ज़रिए लोगों को निर्देश देने लगे कि घरों में कोई भी रोशनी चालू न रखें।कुछ ही मिनटों में रामगढ़ ताल क्षेत्र के ऊपर से लड़ाकू विमानों की गरज सुनाई देने लगी।
अचानक गुजरते फाइटर जेट की कान सुन्न कर देने वाली आवाज ने लोगों को किसी बड़े हमले की आशंका से भयभीत कर दिया। नागरिक सुरक्षा, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम सर्किट हाउस, महंत दिग्विजयनाथ पार्क और एनेक्सी भवन की ओर दौड़ पड़ी। वहां "हमले" के बाद आग लगने और "घायलों" के होने की सूचना आई थी। हालांकि, यह सब एक योजनाबद्ध मॉकड्रिल का हिस्सा था।
मॉकड्रिल का नेतृत्व उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह और चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी ने किया। चंपा देवी पार्क, एनेक्सी भवन और सर्किट हाउस से सायरन बजाकर हवाई हमले के संकेत दिए गए। इसके तुरंत बाद, नागरिक सुरक्षा की टीम, अग्निशमन दल और रेस्क्यू यूनिट सक्रिय हो गईं। उन्होंने हमले से "प्रभावित" क्षेत्रों का निरीक्षण किया और "घायल" लोगों को बचाने का काम किया।
करीब शाम 7 बजे मॉकड्रिल समाप्त हुई। सभी टीमों ने अपने कार्य की रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को सौंपी। गृह मंत्रालय, भारत सरकार से आए मुख्य अतिथि एडीजी उमेश शर्मा ने एनेक्सी भवन में अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने इस मॉकड्रिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास आपातकालीन स्थितियों में हमारी तैयारियों को और मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव और सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने किया। उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ. शरद श्रीवास्तव, चीफ फायर अफसर जसवीर सिंह और अन्य शामिल थे। इसके अलावा, डिवीजनल और पोस्ट वार्डेन समेत कई स्वयंसेवकों ने भी इस अभ्यास में भाग लिया।
Published on:
05 Dec 2024 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
