15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में ही छुपा रखा था गहना, गढ़ी झूठी कहानी, जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली से सोना मंगवाकर परचित ने ही छुपा दिया था घर में। फिर चोरी होने का किया नाटक।

2 min read
Google source verification
police_arrest_crimnal_.jpg

गोरखपुर के एक जालसाज ने 80 लाख रुपए का सोना हड़प लिया। उसने अपने परिचित से दिल्ली से सोना मंगवाया। सोना लेकर पहुंचे व्यक्ति से सोना लेकर अपने घर में रखवा लिया और उसे मंदिर घुमाने लेकर चला गया। वापस आने पर उसने घर से सोना गायब हो जाने की झूठी कहानी गढ़ दी।

गोरखनाथ पुलिस ने एक किलो साढ़े उन्नीस ग्राम सोने के जेवरात दिल्ली से गोरखपुर मांगा कर जेवरात को गायब कर फरार होने वाले अभियुक्त राजीव वर्मा उर्फ राम पुत्र राम लखन निवासी रामनगर चौराहा थाना गोरखनाथ को दिल्ली से गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

1019.50 ग्राम सोना बरामद किया गया
परेशान व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जब मामले की जांच की तो पता चला सोना चोरी नहीं हुआ है, बल्कि जिसने मंगवाया था। उसने ही हड़पकर झूठी कहानी गढ़ दी।

गोरखपुर आते ही हो जाएगी पैसों की डिलेवरी
गोरखनाथ इलाके के रामनगर चौराहे का रहने वाला राजीव कुमार वर्मा उर्फ राम पहले दिल्ली रहता था। राजीव मूल रुप से खजनी इलाके का रहने वाला है। इस दौरान दिल्ली चांदनी चौक के रहने लल्लन से उसकी जान-पहचान हो गई। 13 फरवरी को मंगवाई थी ज्लैवरी। राजीव ने बोला था यहां आते ही हो जाएगी पैसों की डिलेवरी

राजीव अपनी लड़की को बैंकॉक भेजना चाहता था
उसी दिन 13 फरवरी 2023 को गोरखनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। लल्लन गाजियाबाद चला गया और राजीव दिल्ली चला गया फिर वहा से पंजाब आ गया पंजाब में जेवरातों को बेच कर 12वीं में पढ़ रही लड़की को बैंकॉक पढ़ाई के लिए भेजना चाह रहा था। अपने भी लड़की के पास सेटल होना चाहता था। उससे पहले ही गोरखनाथ की पुलिस ने अभियुक्त जालसाज राजीव वर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

राजीव पूरे देश में घुमकर फ्रॉड करता है
SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, राजीव दिल्ली में रहकर शेयर मार्केट में 2018 में गोल्ड ट्रेडिंग का काम करता था। जहां करोड़ों रुपए हार गया दिल्ली में अपना एक ही मकान 2 लोगों को बेचकर जालसाजी किया था।

SSP ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 नगद इनाम देने की घोषणा की।