16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर

यूपी के इस जिले में चार लाशों के मिलने से सनसनी, महिला की पहचान नहीं

  दिलदहला देने वाली इन घटनाओं की पड़ताल करने में जुटी पुलिस

Google source verification

वीवीआईपी जिला गोरखपुर में चार लाशों के मिलने से सनसनी फेल गई। ये लाशेें अलग-अलग क्षेत्रों में मिली।
पहली सूचना चौरीचौरा क्षेत्र से आई। गुरुवार की सुबह रामूडीहा गांव के पास एक भट्ठे के पास करीब 25 साल की विवाहिता की लाश मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्यारों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाया है। पुलिस विवाहिता की पहचान करा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी सूचना झंगहा के नई बाजार से आई। नई बाजार के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। बलुहट्टा पुल के पास मिले इस 35 साल के युवक की लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था।
अभी पुलिस इन दो लाशों को लेकर माथापच्ची कर ही रही थी कि तिवारीपुर क्षेत्र के बहरामपुर दक्षिणी में एक बागीचे में तीस साल के युवक का शव बरामद हुआ। इस युवक की पहचान हरिहर निषाद के रूप में हुई है। हरिहर ठेला चलाकर बच्चों का लालन पालन करता था।
चैथी घटना खोराबार क्षेत्र में घटी। बदमाशों ने दयाराम नामक एक आॅटो चालक की घर पर पहंुचकर गोली मारकर हत्या कर दी।
इस बाबत प्रभारी एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि आॅटोचालक की हत्या पत्नी के विवाद में हुआ है। अन्य मामलों की पुलिस जांच कर रही है। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है बाकी मिले शवों की पहचान हो चुकी है।