12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : मेगा ब्लॉक में निरस्त थीं, कल से बहाल होंगी 6 पैसेंजर ट्रेन

गोरखपुर रेलवे के इतिहास में पहली बार महा मेगा ब्लॉक हो रहा है। इसमें सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन ने रियायत देते हुए कुछ ट्रेनों को बहाल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर जंक्शन पर इन दिनों मेगा ब्लॉक चल रहा है, बता दें कि यार्ड रिमाडलिंग के कारण लिए गए मेगा ब्लाक से कई ट्रेनें निरस्त हैं। ऐसी स्थिति में पैसेंजर गाड़ियों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 6 पैसेंजर ट्रेनों का संचलन 14 अप्रैल से बहाल करने का निर्णय लिया है। ये पैसेंजर ट्रेनें गोरखपुर नहीं आएंगी।

यह भी पढ़ें: Jewar Noida Bus News: जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक नई बस सेवा शुरू, सीएम योगी के निर्देश पर यीडा क्षेत्र को मिलेगी नई रफ्तार

CPRO पूर्वोत्तर रेलवे

इन ट्रेनों का 14 अप्रैल से संचलन गोंडा-सीतापुर, सीतापुर-शाहजहांपुर के बीच होगा। ये ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग व समय से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन 6 ट्रेनों के अलावा 7 डेमू ट्रेनों का संचलन भी बहाल किया गया है। डेमू ट्रेनों का संचलन 23 अप्रैल से होगी। 75107/75108 बढ़नी-गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी बढ़नी-नकहा जंगल-बढ़नी के बीच निरस्त रहेगी।

मेगा ब्लॉक में निरस्त हो गई थीं ये ट्रेनें

गोंडा से चलने वाली 55033 गोंडा-सीतापुर सवारी गाड़ी। - सीतापुर से चलने वाली 55059 सीतापुर-शाहजहांपुर सवारी गाड़ी। - शाहजहांपुर से चलने वाली 55060 शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी। -सीतापुर से चलने वाली 55034 सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी। - गोंडा से चलने वाली 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी। - सीतापुर सिटी से चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी। इन डेमू ट्रेनों का संचलन 23 से शुरू होगा - 75107 बढ़नी-गोंडा डेमू गाड़ी। - 75109 गोंडा-बहराइच डेमू गाड़ी। - 75110 बहराइच-गोंडा डेमू गाड़ी। - 75113 गोंडा-बहराइच डेमू गाड़ी। - 75114 बहराइच-गोंडा डेमू गाड़ी। - 75108 गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी।