
गोरखपुर जंक्शन पर इन दिनों मेगा ब्लॉक चल रहा है, बता दें कि यार्ड रिमाडलिंग के कारण लिए गए मेगा ब्लाक से कई ट्रेनें निरस्त हैं। ऐसी स्थिति में पैसेंजर गाड़ियों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 6 पैसेंजर ट्रेनों का संचलन 14 अप्रैल से बहाल करने का निर्णय लिया है। ये पैसेंजर ट्रेनें गोरखपुर नहीं आएंगी।
इन ट्रेनों का 14 अप्रैल से संचलन गोंडा-सीतापुर, सीतापुर-शाहजहांपुर के बीच होगा। ये ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग व समय से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन 6 ट्रेनों के अलावा 7 डेमू ट्रेनों का संचलन भी बहाल किया गया है। डेमू ट्रेनों का संचलन 23 अप्रैल से होगी। 75107/75108 बढ़नी-गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी बढ़नी-नकहा जंगल-बढ़नी के बीच निरस्त रहेगी।
गोंडा से चलने वाली 55033 गोंडा-सीतापुर सवारी गाड़ी। - सीतापुर से चलने वाली 55059 सीतापुर-शाहजहांपुर सवारी गाड़ी। - शाहजहांपुर से चलने वाली 55060 शाहजहांपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी। -सीतापुर से चलने वाली 55034 सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी। - गोंडा से चलने वाली 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी। - सीतापुर सिटी से चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी। इन डेमू ट्रेनों का संचलन 23 से शुरू होगा - 75107 बढ़नी-गोंडा डेमू गाड़ी। - 75109 गोंडा-बहराइच डेमू गाड़ी। - 75110 बहराइच-गोंडा डेमू गाड़ी। - 75113 गोंडा-बहराइच डेमू गाड़ी। - 75114 बहराइच-गोंडा डेमू गाड़ी। - 75108 गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी।
Published on:
13 Apr 2025 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
