
Gorakhpur News: जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के करंजहीं गांव में मंगलवार को दीवाल निर्माण को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद शुरू हो गया, इसी बीच एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जिसमें नाबालिग युवक आदर्श शुक्ला के पैर में गोली लग गई, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल युवक खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र के करजहीं गांव के सूर्य नारायण शुक्ला अपने मकान की बाउंड्रीवाल को ऊंचा करवा रहे थे, जिस पर पड़ोसी रवि शुक्ला ने विरोध जताया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान रवि शुक्ला ने गुस्से में आकर अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे आदर्श के पैर में गोली लग गई और सिर पर चोट भी आई। फायरिंग के बाद गांव में हड़कंप मच गया। बेलीपार पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित की।घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी रवि शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी जब्त कर ली।
SP दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी रवि शुक्ला पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पुष्टि की कि पिस्टल अवैध है और इस मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध पिस्टल कैसे और कहां से प्राप्त की गई। इस घटना के बाद से ही गांव में अफरा तफरी मची रही।
Published on:
06 Nov 2024 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
