24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति से कोरोना वैक्‍सीनेशन होगा शुरू : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहाकि, मकर संक्रांति से कोरोना वायरस के खात्‍‍‍मे के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
मकर संक्रांति से कोरोना वैक्‍सीनेशन होगा शुरू : सीएम योगी

मकर संक्रांति से कोरोना वैक्‍सीनेशन होगा शुरू : सीएम योगी

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहाकि, मकर संक्रांति से कोरोना वायरस के खात्‍‍‍मे के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण में सफलता मिलेगी। पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जाएगा। सीएम योगी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि 2021 में कोरोना-19 महामारी का खात्मा हो जाएगा।

UP Top News : यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 15 से 30 मार्च के बीच होंगे, 15 फरवरी तक जारी होगा नोटिफिकेशन

पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में ड्राई रन :- गोरखपुर में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री योगी ने कहाकि, पिछले 10 माह में कोरोना 19 से हर व्यक्ति त्रस्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छिपी नहीं। बिट्रेन जिसने टीका की शुरूआत की वहां फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश में 2021 की शुरुआत में विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में ड्राई रन होगा। मकर संक्रांति से देश और प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा। हम इस सदी की सबसे बड़ी बीमारी का खात्मा करने में सफल होंगे।

यूपी में कोरोना मामले घट कर 13 हजार पर पहुंचे :- सीएम योगी ने कहा कि जब किसी महामारी से लड़ते हैं तब सरकारें सिर्फ नेतृत्व करती हैं। लेकिन सफलता जन सहयोग और सभी संस्थाओं से साझा प्रयास से मिलती है। भारत के प्रयासों की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की। उत्तर प्रदेश कोरोना की रोकथाम में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा। आज प्रदेश में कोरोना के मामले घट कर 13 हजार पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट 97 फीसदी और मृत्यु दर एक फीसदी के आसपास है। सरकार के अस्पतालों में कोरोना का उपचार करने वालों ने इंतजाम की सराहना की। 20 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग