11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gorakhpur Crime: सड़क पर झगड़ रहे दंपती पर बरसने लगे पत्थर…पति-पत्नी की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

कैंट इलाके के पड़हा टोला आश्रम गली मोहद्दीपुर निवासी अनुज गुप्ता (35) वर्ष पुत्र स्व. मुन्ना लाल गुप्ता का अपनी पत्नी गीता गुप्ता से किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद गीता नाराज होकर घर से बाहर निकल गयी। उस वक्त अनुज गुप्ता खाने बैठा था। पत्नी को नाराज होकर बाहर जाने के कुछ देर बाद ही वह पीछे से अपनी ऑटो लेकर निकला।

2 min read
Google source verification

महानगर के कैंट इलाके के गवर्नमेंट गार्डेन के मुख्य गेट के सामने एक ऑटो चालक और उसकी पत्नी पर दो बाइक पर सवार आधा दर्जन मनबढ़ों ने ईंट बरसा दी। ईंट लगनेZ से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी पत्नी भी आंशिक रूप से घायल हो गई है।अचेतावस्था में पुलिस ने ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

सड़क पर दंपती में हो रहा था विवाद, युवकों ने टोका

परिजन खजांची के समीप एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज करा रहे हैं। आईसीयू में भर्ती कराये गए ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कैंट इलाके के पड़हा टोला आश्रम गली मोहद्दीपुर निवासी अनुज गुप्ता (35) वर्ष पुत्र स्व. मुन्ना लाल गुप्ता का अपनी पत्नी गीता गुप्ता से किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद गीता नाराज होकर घर से बाहर निकल गयी। उस वक्त अनुज गुप्ता खाने बैठा था। पत्नी को नाराज होकर बाहर जाने के कुछ देर बाद ही वह पीछे से अपनी ऑटो लेकर निकला। तब तक उसकी पत्नी कैंट इलाके के गवर्नमेंट गार्डेन के मुख्य गेट के समीप पहुंच गयी थी। यहां पर पति-पत्नी में विवाद होता देख बाइक सवार कुछ मनबढ युवकों ने टोकाटाकी की और अनुज गुप्ता को गालियां दीं। जिसका अनुज और उसकी पत्नी दोनों ने विरोध किया।

विवाद होने पर पथराव कर भाग निकले मनबढ़

बाइक सवार युवक वहां से गली के रास्ते आगे चले गए। इधर पति-पत्नी का सड़क पर आपस में विवाद होता देख कुछ राहगीर उन्हें समझाने और घर लौट जाने को कह रहे थे। इस बीच रात 11.25 बजे के आसपास दो बाइक पर सवार छह की संख्या में युवक पहुंचे और दंपति को टारगेट कर पीछे से ताबड़तोड़ र्इंटों फेंकने लगे। जिससे अनुज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह की सूचना पर मोहद्दीपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और अचेतावस्था में अनुज गुप्ता को जिला अस्पताल ले गई।

कैंट पुलिस

कैंट पुलिस अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावरों में से एक की पहचान घायल की पत्नी गीता ने की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।