गोरखपुर

पूर्वांचल की रफ्तार बनेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे…सदर सांसद रविकिशन, विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया निरीक्षण

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्वी उत्तर प्रदेश को तेज और सुविधाजनक यातायात से जोड़ने के उद्देश्य से बनाए जा रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने वाला है, इसको लेकर सदर सांसद रविकिशन शुक्ला, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने आज निरीक्षण किया।

2 min read
Jun 19, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तैयारियों को परखे सांसद रविकिशन, विधायक प्रदीप शुक्ला

गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला के साथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों संग बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी के दूरदर्शी नीति का परिणाम

निरीक्षण के उपरांत सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में पूर्वी उत्तर प्रदेश अब बुनियादी ढांचे के मामले में एक नई उड़ान भरने को तैयार है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 91.35 किमी है, 20 जून को लोकार्पित होने जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर को आज़मगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आगे दिल्ली, आगरा जैसे महानगरों से सुगम संपर्क स्थापित करेगा।

सीएम योगी की पहल पर प्रदेश में पांच एक्सप्रेसवे

सांसद ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, इस क्षेत्र के औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक विकास को अभूतपूर्व रफ्तार देगा। इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में संचालित 7 एक्सप्रेसवे में से 5 एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू हुए हैं। 2017 से पहले प्रदेश में केवल दो एक्सप्रेसवे कार्यरत थे, जबकि बीते वर्षों में पाँच चालू हुए हैं, तीन निर्माणाधीन हैं और आठ प्रस्तावित हैं।

सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला भी रहे मौजूद

सांसद ने मुख्यमंत्री को गोरखपुरवासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश सड़क, परिवहन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे इस पूरे अंचल के लिए एक नई जीवनरेखा साबित होगा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सांसद और विधायक को कार्यों की जानकारी दी और बताया कि तय समयसीमा से पहले ही अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए गए। वही सांसद रवि किशन शुक्ला ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Published on:
19 Jun 2025 07:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर