21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरटेक कर रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, 2 छात्राओं की मौत

यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से महज कुछ दूर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतिभा को जिला अस्पताल भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ओवरटेक कर रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, 2 छात्राओं की मौत

ओवरटेक कर रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, 2 छात्राओं की मौत

जिले में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार के पास शुक्रवार की सुबह डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मौत हो गई। वहीं आठ बच्चे घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी। उधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है।

US सेंट्रल एकेडमी की बस गिरी गड्ढे में

जानकारी के मुताबिक, उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से महज कुछ दूर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतिभा को जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा घटना में घायल छात्रों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये छात्र हैं घायल

घायल छात्रों में आयुष(14)पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर,सिकरीगंज,अभिनव(14)पुत्र राकेश सिंह निवासी हरिहरपुर, सिकरीगंज, अंश(13) पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, सिकरीगंज, रौनक(12) पुत्र गोपाल चंद, निवासी नरायनपुर, सिकरीगंज,प्रज्ज्वल(13) पुत्र गोपाल चंद निवासी- नरायनपुर, सिकरीगंज, मानवी शुक्ला(7) पुत्री योगेश शुक्ल निवासी सहुआ, सिकरीगंज, श्रेया(8) पुत्री दीनानाथ निवासी सहुआ, सिकरीगंज।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग