28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट स्वागत योग्य : ABVP

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु हर वर्ग की आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का स्वागत योग्य ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, यूपी सरकार का यह निर्णय युवाओं के रोजगार के अवसर में वृद्धि प्रदान करेगा तथा इसके साथ ही साथ यह निर्णय यूपी में सुशासन की स्थापना में कारगर साबित होगा

less than 1 minute read
Google source verification
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट स्वागत योग्य : ABVP

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट स्वागत योग्य : ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु हर वर्ग की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया है।भर्ती प्रक्रिया हेतु 60,244 पदों पर विज्ञापन जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे।

आयु सीमा में छूट से अभ्यर्थियों में हर्ष : अंकित

राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संकल्प के साथ लाखों युवा सम्मिलित होते हैं। कोरोना के कारण 5 वर्ष बाद इतनी बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया जारी हुई है। विज्ञापन जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 3 वर्ष की छूट देने वाले इस निर्णय से अभ्यर्थियों में हर्ष है।

सुशासन की स्थापना में कारगर : मयंक

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा ही रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में माँग करते आ रही है, अभाविप का यह हमेशा मत रहा है कि एक सशक्त युवा ही मजबूत राष्ट्र का निर्माता होता है,आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु हर वर्ग की आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का स्वागत योग्य ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, यूपी सरकार का यह निर्णय युवाओं के रोजगार के अवसर में वृद्धि प्रदान करेगा तथा इसके साथ ही साथ यह निर्णय यूपी में सुशासन की स्थापना में कारगर साबित होगा, अभाविप यूपी सरकार के ऐतिहासिक कदम का स्वागत करती है।