
Deoria news : इलाज कराने के बहाने नवजात को ले गई आशा वर्कर, फिर कर दी बड़ा डिमांड..
Deorianews : जिले मे एक आशा कार्यकर्ता ने नवजात का अपहरण कर उसे अपने बहन के घर छुपा दिया। जब नवजात के परिजनों ने इस बावत पूछताछ की उसने बच्ची की मौत का खबर फैला दिया। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद एक बच्चे का इलाज कराने के बहाने आशा कार्यकर्ता ने अपहृत कर दिया। वो उसे अपनी बहन के घर पहुंचा आई। परिजनों ने बच्चे को जब आशा से वापस मांगा, तो उसने कहा कि बच्चा मर गया है। इससे आहत परिजनों ने गुरुवार की शाम को बरियारपुर थाने में तहरीर दी।
बच्चा बरामद, अपहरण का केस दर्ज
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आशा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बच्चे को बहन के घर रखा है। आशा की मंशा बच्चे को बेचने की थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नवजात को तरकुलवा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
नवजात का इलाज कराने के बहाने ले गई
जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरइठा टोला चौबरियापट्टी निवासी राहुल कुमार की पत्नी उमरावती देवी को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद परिजनों ने आशा की सहायता से उमरावती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशुनपाली में भर्ती कराया। जहां रविवार को उमरावती ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इसमें एक बच्चे के चेहरे पर कुछ घाव था। अकेली उमरावती देवी को विश्वास में लेकर चौबरियापट्टी निवासी आशा कार्यकत्री सुभावती बच्चे का उपचार कराने के बहाने लेकर गायब हो गई।
बच्चे के एवज में मांग रही थी पैसा
सोमवार को राहुल के चाचा हरिहर ने बच्चे की कुशलता पूछी तो आरोपी आशा ने रुपए की मांग की। फिर कुछ देर बाद बच्चे की मृत्यु होने की बात बताई और मिलने से बचती रही। काफी खोजबीन के बाद आशा कार्यरता का पता नहीं चला। इसपर परिजनों ने आशा द्वारा बच्चे के अपहरण की सूचना बरियारपुर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस तत्परता के साथ जांच में जुट गई। पुलिस ने बच्चे को तरकुलवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी आशा सुभावती देवी की बहन के घर से बरामद कर लिया।
आशा कार्यकर्ता पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने उमरावती की तहरीर पर आशा सुभावती देवी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। जबकि बच्चे को सीडब्ल्यूसी में रखा गया है।मामले को लेकर CO सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि प्रसूता की तहरीर पर आशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में संबंधित आशा को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
08 Sept 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
