
गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में बीयर पीने को लेकर हुआ विवाद, ब्लेड से रेता युवक का गला
गोरखपुर । गगहा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे पर बुधवार की शाम बीयर पीने के विवाद में युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक ने मोनू (27) पर ब्लेड से हमला कर दिया गया। गले पर ब्लेड लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में मोनू को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
बीयर की दुकान पर युवकों से हुआ विवाद, ब्लेड से रेत दिया गला
जानकारी के मुताबिक, गोला थाना क्षेत्र के चक महेशपुर निवासी मोनू किसी काम से गगहा के पकड़ी चौराहे पर गया था। वहां पर एक बीयर की दुकान पर उसका गांव के ही दो युवकों से विवाद हो गया। आपसी विवाद के बीच ही आरोपी युवक ने चाकू से मोनू के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया और फरार हो गया। गले ब्लेड लगते ही मोनू जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। उसे तड़पता देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गले के गहरे घाव को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। उधर, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बीयर की बोतल गिराने के विवाद में विवाद हुआ है। बुधवार को इसी विवाद में वारदात की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीयर की दुकान पर विवाद में ब्लेड से हमला किया गया। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
18 Oct 2023 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
