
घने कोहरे में भी दूर-दूर से आए फरियादी, इलाज खर्च, भूमाफियाओं पर सख्त दिखे CM
गोरखपुर। गोरखपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह शुक्रवार को उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में दूर-दूर से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनी।
भारी संख्या में कई जिलों से पहुंचे थे फरियादी
प्रदेश के कई जिलों से आए फरियादी सुबह से ही सीएम योगी का इंतजार कर रहे थे। घने कोहरे व खराब मौसम के बाद भी भारी संख्या में फरियादी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम योगी के जनता दरबार में आते हैं मानों इनकी समस्या का समाधान हो गया।सीएम योगी ने एक-एक कर सुनी फरियाद सीएम योगी ने भी दूर-दूर से आए फरियादियों का जरा सा भी निराश नहीं किया। उन्होंने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हें शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
भूमाफियाओं पर हो सख्त कारवाई
यह मामले आए सर्वाधिक जनता दरबार में सर्वाधिक मामले इलाज के लिए धन, आवास और जमीन विवाद के आए। सीएम ने कहा कि किसी भी मरीज के इलाज में धन की बाधा नहीं आएगी। आप इस्टीमेट तैयार कराइये। हर संभव मदद होगी। किसी भी मरीज का इलाज धन के अभाव में नहीं रुकेगा। जिसका आवास नहीं है उसे जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराया जाएगा। भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई होगी।अधिकारियों को किया निर्देशित सीएम योगी ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी के साथ अन्याय न हो ।
Published on:
01 Dec 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
