15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DDU Gorakhpur University : यूनिवर्सिटी में दबंग छात्र की गुंडई, छात्र का मारकर सिर फोड़ा

आरोप है कि वहां पहुंचे मोहम्मद शाहिद हसन और उसके 4-5 मनबढ़ साथियों ने उसपर धावा बोल दिया। विकास ने बताया कि आरोपी हसन ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए ईंट से बुरी तरह पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया ।

less than 1 minute read
Google source verification
Gorakhpur News

DDU Gorakhpur University : यूनिवर्सिटी में दबंग छात्र की गुंडई, छात्र का मारकर सिर फोड़ा

Gorakhpurnews : शुक्रवार को DDU यूनिवर्सिटी में दबंग छात्रों ने खुल कर गुंडई की, इस दौरान वे एक छात्र को बुरी तरह पीट कर उसका सिर फोड़ दिए। मनबढ़ छात्र के साथ कुछ बाहरी लोग भी इस घटना में शामिल थे। पीड़ित
छात्रों ने पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से और फिर कैंट पुलिस से इसकी शिकायत की। घायल छात्र को उसके दोस्तों ने
जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है।


देवरिया का रहने वाला है घायल छात्र

जानकारी के मुताबिक घायल छात्र विकास खरवार देवरिया का रहने वाला है। शुक्रवार को वह कॉमर्स डिपार्टमेंट से अपनी क्लास खत्म कर यूनिवर्सिटी की कैंटीन में नास्ता करने गया था। आरोप है कि वहां पहुंचे मोहम्मद शाहिद हसन और उसके 4-5 मनबढ़ साथियों ने उसपर धावा बोल दिया। विकास ने बताया कि आरोपी हसन ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए ईंट से बुरी तरह पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया, साथ ही कहीं शिकायत पर बुरे अंजाम की धमकी भी दी। घायल अवस्था में उसके कुछ साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में छात्र ने कैंट थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवायी है।

छात्र पर पहले भी हमला कर चुका है आरोपी मोहम्मद शाहिद

यह भी मालूम चला है की आरोपी मोहम्मद शाहिद पहले भी पीड़ित विकास खरवार पर हमला कर चुका है। उस समय डर की वजह से छात्र ने शिकायत नहीं किया था। फैकल्टी के छात्रों ने बताया की आरोपी मोहम्मद हसन मनबढ़ किस्म का है। वह आए दिन अपने बाहरी साथियों के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मारपीट करता रहता है। इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि घायल छात्र की तहरीर पर आरोपी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।