21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसके आतंक से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बंद करनी पड़ी कक्षाएं…12 सौ छात्रों की छूटी कक्षाएं, मचा रहा हड़कंप

विभागाध्यक्ष ने घटना की सूचना तत्काल कुलसचिव व संपत्ति अधिकारी को देने के साथ नगर निगम के सहयोग से कुतिया को हटवाने की मांग की। वर्तमान में गणित एवं सांख्यिकी विभाग में सुबह 10 से सायं पांच बजे तक बीएससी से लेकर एमएससी तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें कुल 1200 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

2 min read
Google source verification
इसके आतंक से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बंद करनी पड़ी कक्षाएं...12 सौ छात्रों की छूटी कक्षाएं, मचा रहा हड़कंप

इसके आतंक से गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बंद करनी पड़ी कक्षाएं...12 सौ छात्रों की छूटी कक्षाएं, मचा रहा हड़कंप

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में बुधवार को अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। यहां यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक कर्मचारी को काटने के बाद एक डॉगी ने ऐसा आतंक मचाया की घंटो अफरा तफरी मची रही। इस डॉगी को अभी हाल ही में बच्चे भी हुए हैं, उन बच्चों को रखवाली में यह अक्सर उधर से आने जाने वालों को अपना निशाना बनाने लगाई। इस दौरान चल रही क्लासेस भी बंद करनी पड़ी।

हजार से अधिक विद्यार्थियों की छूटी कक्षाएं

विभागाध्यक्ष ने घटना की सूचना तत्काल कुलसचिव व संपत्ति अधिकारी को देने के साथ नगर निगम के सहयोग से कुतिया को हटवाने की मांग की। वर्तमान में गणित एवं सांख्यिकी विभाग में सुबह 10 से सायं पांच बजे तक बीएससी से लेकर एमएससी तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें कुल 1200 विद्यार्थी पढ़ते हैं।सुबह 10:30 बजे के करीब एक कुतिया ने भूमितल स्थित पेयजल पोस्ट के पास वहां के चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को काट लिया। इसके बाद उसने कई अन्य लोगों को दौड़ा लिया। इससे अफरातफरी मच गई।विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने कर्मचारी को जिला अस्पताल भेज एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई। लगभग 11:30 बजे पहले कुलसचिव व संपत्ति अधिकारी को मौखिक और फिर लिखित रूप से अवगत कराते हुए छात्रहित में सभी कक्षाएं स्थगित कर दीं।

क्या कहते हैं विभागाध्यक्ष

गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार ने बताया की कुतिया के आतंक के कारण कक्षाओं का संचालन स्थगित किया गया है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में परीक्षा है। इस दौरान छात्र प्रोजेक्ट वर्क तथा असाइनमेंट पर कार्य कर रहे हैं। कक्षाएं स्थगित रखना विद्यार्थियों के लिए नुकसानदेह है, लेकिन मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। नगर निगम को जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने कुतिया को हटाने से पल्ला झाड़ लिया है। विवि प्रशासन को भी सूचना दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग