मरीज का हाल पूछने पर डॉक्टरों ने पीटा
सिद्धार्थनगर जिले के शिवपति नगर मोहाना चौराहा निवासी अमिरुल्लाह के 13 वर्षीय पुत्र अशफाक को बीते शनिवार को किसी सांप ने डंस लिया। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन अशफाक को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां अशफाक को आईसीयू में भर्ती किया गया था। सोमवार रात में करीब करीब 12:30 बजे अशफाक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में रुके तीमारदार की सूचना पर परिजन और पड़ोसी रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे। परिजनों का कहना है कि रात में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बीमार किशोर के बारे में जानकारी पूछी गई। बस इतनी सी बात पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गाली देते हुए सभी को भगाना शुरू कर दिया। इस दौरान परिजन वीडियो बनाने लगे तो डॉक्टर के समर्थन में आए अन्य डॉक्टरों ने मोबाइल भी छीन लिया और धक्का देकर वार्ड से बाहर कर दिया गया। परिजनों ने रात में ही घटना की सूचना बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी।
प्राचार्य, BRD मेडिकल कॉलेज
BRD मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया की परिजनों की सूचना पर प्रकरण की जानकारी कराई गई। एक मरीज के परिजन के साथ चार-पांच लोग एक ही बार आईसीयू में घुस गए थे। ऐसा करने से अन्य मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए डॉक्टर ने इन लोगों को बाहर जाने को कहा। इसी बात पर लेकर झगड़ा हुआ। परिजन अगर लिखित शिकायत करते हैं तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।