
गोरखपुर से अयोध्या तक की फोरलेन सड़क को सिक्सलेन बनाने के लिए NHAI ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR तैयार कर केन्द्र को भेज दी है। अब जल्द ही टेंडर जारी करने की तैयारी है।
इस रूट को सिक्सलेन बनाने के लिए सर्वे का काम जल्द ही पूरा किया गया है। गोरखपुर के जीरो प्वाइंट कालेसर से लेकर लखनऊ तक सड़क सिक्सलेन बननी है। इसमें कालेसर से अयोध्या तक 162 किलोमीटर निर्माण की जिम्मेदारी NHAI गोरखपुर को मिली है।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ ही इस रूट पर ट्रैफिक लोड बढ़ कर 24 घंटे में 40 हजार पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) तक पहुंच गया है। जबकि सिक्सलेन के लिए मानक 40 हजार पीसीयू है।
अगले साल मंदिर तैयार होने के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी तय है। इसको ध्यान में रखते हुए ढांचागत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसी के तहत लखनऊ-गोरखपुर हाईवे को सिक्सलेन करने की प्रक्रिया चल रही है।
फ्लाईओवर के लिए 40 स्थान चिह्नित
लखनऊ से गोरखपुर तक हाईवे की लंबाई 269 किलोमीटर है। हाईवे से सटे कई जगह गांव और कस्बे हैं। इसलिए जहां सड़क को चौड़ा करने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होगी, वहां फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। फ्लाईओवर के लिए 40 स्थान चिह्नित किए गए हैं।
लगातार बढ़ रहा वाहनों का लोड
गोरखपुर-लखनऊ रूट पर वाहनों को लोड लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक साल पहले हुए सर्वे में ट्रैफिक लोड 40 हजार पीसीयू से कम मिला था, जो अब 45 हजार तक पहुंच गया है। वाहन लोड बढ़ने से अक्सर इस रूट के प्रमुख चौराहों, बाजारों के पास जाम की स्थिति हो जाती है।
Published on:
28 Apr 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
