20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नही बाज आ रहे जमीन के दलाल, यहां सिपाही से ही जमीन के नाम पर 6.87 लाख की जालसाजी

पीड़ित ने SSP को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई। SSP के आदेश पर थाना शाहपुर पुलिस ने शुक्रवार जंगल तुलसीराम बिछिया माल्हाटोला के रामआशीष सहानी पुत्र राधेश्याम निषाद, रामकरन साहनी पुत्र आजाद और बैजनाथ पुत्र विक्रम निषाद पर जालसाजी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
gorakhpur news

नही बाज आ रहे जमीन के दलाल, यहां सिपाही से ही जमीन के नाम पर 6.87 लाख की जालसाजी

गोरखपुर । प्रशासन और पुलिस अधिकारी के लगातार एक्शन के बाद भी जमीन के दलाल जालसाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। शाहपुर थानाक्षेत्र स्थित 26वी वाहिनी पीएसी के सिपाही रमेश यादव पुत्र शिव आधार यादव से जालसाजों ने जमीन के नाम पर 6.87 लाख ले लिए और जमीन किसी और को बैनामा करवा दिया।

मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

पीड़ित ने SSP को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई। SSP के आदेश पर थाना शाहपुर पुलिस ने शुक्रवार जंगल तुलसीराम बिछिया माल्हाटोला के रामआशीष सहानी पुत्र राधेश्याम निषाद, रामकरन साहनी पुत्र आजाद और बैजनाथ पुत्र विक्रम निषाद पर जालसाजी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

जमीन के सिलसिले में हुई बैजनाथ से मुलाकात

रमेश यादव ने प्रार्थना पत्र में बताया की वो 26वी पीएसी कैम्प जिला गोरखपुर में सिपाही के पद पर कार्यरत है। रमेश को मकान बनवाने के लिए जंगल तुलसीराम मोहल्ले में जमीन की तलाश थी। इसी बीच उनकी मुलाकात थाना शाहपुर के जंगल तुलसीराम बिछिया के रहने वाले बैजनाथ पुत्र विक्रम निषाद से हुई। बैजनाथ ने उन्हे बताया की उसके मामा का लड़का रामआशीष सहानी पुत्र राधेश्याम निषाद है जो जमीन खरीदवाने व बिकवाने का काम करते है जो आपको साफ सुथरी जमीन दिलवा देगा। बैजनाथ ने रमेश को रामआशीष और उसके पार्टनर रामकरन सहानी पुत्र आजाद से मिलवाया।

जमीन पसंद आने पर दो चेक के जरिए दिए 6 लाख

रामआशीष ने उन्हे जंगल तुलसीराम बिछिया मोहल्ले में जमीन दिखाया जो बिन्दु देवी पत्नी दिनेश सिंह निवासी ग्राम मंदिला दोयम पोस्ट महेन, तहसील बरहज, जिला देवरिया के नाम से थी। रमेश को जमीन पसन्द आ गई। जमीन का रेट तय करने के बाद रामआशीष ने पहले 6 लाख रुपए मांगे। रमेश ने दो चेक के जरिए 6 लाख रुपए अदा कर दिए। रामआशीष ने चेक पर नाम नही लिखने को कहा और नाम स्वयं भर लेने की बात कही।

स्टैंप पेपर भी तैयार कराए गए

जिसके बाद रामआशीष ने शेष रुपया तैयार करने को कहा और दो माह में बिन्दु देवी को बुलाकर बैनामा करवाने की बात तय हुई। पैसे देने के बाद रमेश ने रामआशीष से कहा कि उन्हे कुछ रूपया बैंक से लोन लेना है। इसलिए सौ रुपए के स्टैम्प पेपर पर एक एग्रीमेन्ट बनवाकर बैंक में देना है। जिसके लिए रमेश ने स्टैम्प पेपर पर एक एग्रीमेन्ट टाइप कराकर रामआशीष को दे दिया, रामआशीष ने कहा कि वो उस पर बिन्दु देवी का हस्ताक्षर करवा कर दे देगा।

सिपाही को धोखे में रख दुसरे को कर दिए बैनामा

रामआशीष ने एग्रीमेन्ट पेपर अपने पास रखा रहा और उस पर न तो बिन्दु देवी का हस्ताक्षर कराया और न एग्रीमेंट वापस दिया। इसी दौरान रामआशीष ने वाउन्ड्रीवाल व मिट्टी डलवाने के नाम पर कई बार में 87,200 रुपए ले लिया, और जमीन को 09 फरवरी 2021 को बबिता सिंह पत्नी अरविन्द कुमार सिंह ग्राम व पोस्ट पतार तहसील मुहमदाबाद जिला गाजीपुर के पक्ष में बिन्दु देवी से बैनामा करवा दिया।

फोन पर सिपाही को देने लगे जान मारने की धमकी

जब इस घटना की जानकारी हुई तो रमेश ने रामआशीष को फोन किया तो रामआशीष ने पहले फोन नहीं उठाया बाद में फोन उठाने पर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां और जानमाल की धमकी देने लगा। आरोप है की रामआशीष सहानी पुत्र राधेश्याम निषाद व रामकरन साहनी पुत्र आजाद निवासी जंगल तुलसीराम बिछिया टोला माल्हाटोला शाहपुर, ने साजिश रच कर जालसाजी और धोखा दे करके 6,87,200 रुपए हड़प लिया।