29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया….. पत्नी ,प्रेमी सहित 3 पर लगा गैंगस्टर

दुबई में काम करने वाले रामानंद विश्वकर्मा की गीडा इलाके में हुई हत्या में शामिल उनकी पत्नी सीताजंली, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी बृजमोहन विश्वकर्मा व खजनी के अभिषेक चौहान पर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया..... पत्नी ,प्रेमी सहित 3 पर लगा गैंगस्टर

यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया..... पत्नी ,प्रेमी सहित 3 पर लगा गैंगस्टर

Gorakhpurnews : जिले में पति की निर्मम हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी पर गैंगस्टर केस पुलिस ने दर्ज किया है। बता दें की दुबई में काम करने वाले रामानंद विश्वकर्मा की गीडा इलाके में हुई हत्या में शामिल उनकी पत्नी सीताजंली, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी बृजमोहन विश्वकर्मा व खजनी के अभिषेक चौहान पर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की है। रामानंद की पत्नी सीताजंली का बृजमोहन से प्रेम संबंध था, दोनो को रामानंद बीच में खटक रहा था जिससे निजात के लिए दोनो ने एक अन्य अभिषेक के साथ उसकी हत्या कर दी।

यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया

जानकारी के मुताबिक, बृजमोहन ने यू-ट्यूब से हत्या का आइडिया लिया था। वीडियो देखकर उसने जाना था कि नींद की गोली की कितनी मात्रा खाने में मिलाने पर चार से पांच लोगों को बेहोशी की हालत में पहुंचाया जा सकता है।पुलिस की जांच में पता चला था कि वह खुद भी कभी-कभार नींद की गोली का इस्तेमाल करता है। इस वजह से उसे आसानी से डॉक्टर के पर्चे पर नींद की गोली मिल गई थी। इसी का इस्तेमाल कर उसने प्रेम में बाधक बन रहे अपने रिश्तेदार को मौत की नींद सुला दिया।सीतांजली के पति रामानंद विश्वकर्मा के विदेश जाने के चंद दिन बाद ही उसने संपर्क कर लिया था। सीतांजली से उसके संबंध हो गए थे और अक्सर मदद करने के बहाने वह घर आ जाता था। घर में ही दोनों का मिलना होता था, लेकिन घरवालों को इसकी कभी भनक नहीं लगी। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा था। अब उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

SP नॉर्थ बोले

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि युवक की हत्या में शामिल पत्नी, उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को जेल भेजकर घटना का पर्दाफाश किया गया था। जांच में आरोपी गिरोहबंद पाए गए हैं। पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है।

Story Loader