21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ शोहदे, दो बहनों को बंधक बना कर किए दुष्कर्म । कैंपियरगंज थानाक्षेत्र की है घटना

सगी बहनों की पहले पड़ोस के गांव के युवकों से दोस्ती थी, लेकिन इस समय अनबन हो गई है। 26 अक्तूबर को 15 वर्षीय किशोरी, 17 वर्षीय बहन के साथ शाम को घर से निकली थी। आरोप है कि घर लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने बहनों को पकड़ लिया और फिर एक बागीचे में ले जाकर दुष्कर्म किए।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur news

बेखौफ शोहदे, दो बहनों को बंधक बना कर किए दुष्कर्म । कैंपियार्गंज थानाक्षेत्र की है घटना

गोरखपुर। जिले के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र में बेखौफ शोहदे ने साथियों संग मिलकर दो बहनों का बलात्कार किया। इस थानाक्षेत्र के एक गांव में सगी बहनों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि 26 अक्तूबर की शाम में दोनों बहनों को दोस्तों ने बागीचे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किये।

दुष्कर्म के आरोपी फरार

हालांकि, घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौते की कोशिश भी हुई। चौकी पुलिस भी समझौता कराने में जुटी रही, लेकिन शुक्रवार को पीड़िता के परिजन थाने पहुंच गए और फिर दुष्कर्म, पॉक्सो व धमकी देने की धाराओं में आरोपी दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी गोविंद और कमलेश घर से फरार बताए जा रहे हैं।

पूर्व परिचित युवक ने साथियों संग किया दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक, सगी बहनों की पहले पड़ोस के गांव के युवकों से दोस्ती थी, लेकिन इस समय अनबन हो गई है। 26 अक्तूबर को 15 वर्षीय किशोरी, 17 वर्षीय बहन के साथ शाम को घर से निकली थी। आरोप है कि घर लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने बहनों को पकड़ लिया और फिर एक बागीचे में ले जाकर दुष्कर्म किए। सुनसान होने की वजह से कोई मदद को नहीं आ पाया, लेकिन उसी दौरान किशोरी के मामा उधर से गुजर रहे थे, शोर सुनकर वह बागीचे में गए तो आरोपी युवक फरार हो गए थे।

पहले हुआ समझौते का प्रयास, फिर दर्ज हुआ केस

इसके बाद दोनों बहनों ने मामा को खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी। उसी दिन से दोनों परिवारों के बीच समझौते की कोशिश चलती रही। बलुआ चौकी पर भी मामला गया, लेकिन बात नहीं बनी। समझौते का प्रयास सफल न होने पर शुक्रवार को किशोरी के घरवाले कैंपियरगंज थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस ने गोविंद और कमलेश पर केस दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग