25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur news : GDA उपाध्यक्ष बोले…..किसानों का भुगतान प्राथमिकता, प्रोजेक्ट में देरी पर नपेंगे जिम्मेदार

VC ने कहा कि प्रस्तुत मानचित्रों को समय से स्वीकृत करने, आपत्तियों को निस्तारित करने और अवैध निर्माण पर प्रभावी रोक लगाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि महानगर में जगह-जगह हो रहे अनियोजित विकास को रोकने और प्राधिकरण के चल रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित के लिए एक विजन के तहत काम किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur news : GDA उपाध्यक्ष बोले.....किसानों का भुगतान प्राथमिकता, प्रोजेक्ट में देरी पर नपेंगे जिम्मेदार

Gorakhpurnews : सोमवार को GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने साफ शब्दों में अपनी प्राथमिकताओं को बता दिया है। उन्होंने कहा की किसानों का भुगतान उनकी प्राथमिकता में है, किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या GDA से नही होगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी चेतावनी दी की अगर विकास की कोई परियोजना ठेकेदारों की वजह से लेट हुई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रामगढ़ ताल क्षेत्र का विकास करने के साथ ही GDA की आवासीय परियोजनाओं को तेजी के साथ विकसित किया जाएगा।

महानगर में हो रहे अनियोजित विकास को रोका जाएगा

आनंद वर्धन ने कहा की GDA की परियोजनाओं के लिए काश्तकारों से ली गयी भूमि का भुगतान पूरा कराया जाएगा। इसके लिए DM और कमिश्नर के साथ मीटिंग कर योजना बनाई जाएगी। VC ने कहा कि प्रस्तुत मानचित्रों को समय से स्वीकृत करने, आपत्तियों को निस्तारित करने और अवैध निर्माण पर प्रभावी रोक लगाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि महानगर में जगह-जगह हो रहे अनियोजित विकास को रोकने और प्राधिकरण के चल रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित के लिए एक विजन के तहत काम किया जाएगा।

एक सुनियोजित गोरखपुर बसाया जायेगा

वीसी ने कहा कि खोराबार टाउनशिप, मेडिसिटी और मानबेला क्षेत्र में राप्ती नगर विस्तार, स्पोर्ट्स सिटी योजना, रामगढ़ ताल फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, रामगढ़ ताल में क्रूज और 6000 एकड़ में नया गोरखपुर बसाने के साथ ही प्राधिकरण के पार्कों की दशा सुधारी जाएगी। लंबित परियोजनाओं को समय से पूरा कराया जाएगा।वीसी ने बताया कि GDA के कालोनियों की सेवाओं को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा। रामगढ़ ताल क्षेत्र में छोटी दुकानों को व्यवस्थित करने के साथ ही जगह-जगह टॉयलेट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच मौजूद ताल सुमेर सागर के सौन्दर्यीकरण का कार्य समय से पूरा कराया जाएगा। इस दौरान GDA के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग