25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, “बी प्रॉक” के गानों पर झूमेगा गोरखपुर

महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर शिंजिनी कुलकर्णी द्वारा गणेश वंदना और कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, शाम 7 बजे सुरभी सिंह द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद बॉलीवुड नाईट में बी प्राक अपनी सुरों का जलवा बिखेंगे।

2 min read
Google source verification
गोरखपुर महोत्सव का आज होगा शुभारंभ,

गोरखपुर महोत्सव का आज होगा शुभारंभ,

गोरखपुर महोत्सव 2024 : शहर के चंपा देवी पार्क में इको टूरिस्म की थीम पर होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ आज गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। जबकि, 13 जनवरी को समापन समारोह में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। पूरे दिन चलने वाले रंगारंग कार्यक्रम के बीच आज रात बॉलीवुड नाइट की महफिल जाएंगे बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्रॉक।

बी प्रॉक के सुरों की शाम ठंड में भी मचाएगी गदर

हालांकि, देश भर में होने वाले बी प्रॉक के अधिकांश शो कभी पूरे नहीं हो पाते। बल्कि यूथ आईकॉन बन चुके बी प्रॉक को देख पब्लिक इस कदर बेकाबू हो जाती है कि इससे पहले ही आयोजकों और प्रशासन को प्रोग्राम बंद करना पड़ता है। वहीं, गोरखपुर में भी उनके लाइव प्रोग्राम को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है।

पूरे दिन चलेंगे रंगारंग कार्यक्रम

महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर शिंजिनी कुलकर्णी द्वारा गणेश वंदना और कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, शाम 7 बजे सुरभी सिंह द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद बॉलीवुड नाईट में बी प्राक अपनी सुरों का जलवा बिखेंगे।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, बॉलीवुड सिंगर के लाइव प्रोग्राम को देखने के लिए लोगाों में काफी उत्साह है। इसे लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। आमजन की सहुलियत को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग