
DDU Gorakhpur University : 42वे दीक्षांत समारोह के LOGO का कुलपति ने किया अनावरण, तैयारियां हुई तेज
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 42वे दीक्षांत समारोह के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने किया।आज प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति ने प्रतीक चिन्ह (लोगो) को जारी किया। प्रतीक चिह्न (लोगो) दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के एमए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी श्री अभिषेक जैसवार ने बनाया है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, अनुश्रवण समिति के संयोजक प्रो नंदिता सिंह तथा प्रतीक चिन्ह (लोगो) समिति की समन्वयक प्रो सुधा यादव मौजूद रही।
विद्या परिषद ने किया पदक विजेताओं के नाम का किया अनुमोदन
कुलपति प्रो टंडन की अध्यक्षता में आज विद्या परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशिष्ट अतिथियों के नाम का अनुमोदन किया गया तथा मेडल विजेताओं के नाम का भी अनुमोदन किया गया। आज कार्य परिषद में भी इसका अनुमोदन भी प्राप्त किया जाएगा। बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी ने किया तथा विद्या परिषद के सभी सदस्यों ने सहभागिता की।
कुलपति ने किया दो बार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन तथा अतिथि गृह का सुबह 11 बजे निरीक्षण किया। कुलपति ने सभी समन्वयक तथा अधिकारियों को दीक्षा भवन, कुलाधिपति वाटिका तथा पूरे परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश भी समारोह स्थल पर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। कुलपति दुबारा शाम को 5.30 बजे दीक्षा भवन निरीक्षण के लिए गयी तथा सभी समन्वयक एवं अधिकारियों को कार्यो को युद्ध स्तर पर फुल ड्रेस रिहल्सल तक पूरा करने को निर्देशित किया।
सभी दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ कि समीक्षा बैठक
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने शाम 4 बजे दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक की। सभी निमंत्रण पत्र तैयार है। साफ-सफाई की प्रकिया युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा आदि की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कुलपति ने कहा कि महामहिम एवं अतिथियों के भव्य स्वागत के लिए सभी इंतेजाम किये जायें।
Published on:
15 Sept 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
