
Indian railway : पहली अक्तूबर से तैयार होगा नया टाइम टेबल, यात्री सुविधा की प्राथमिकता
Gorakhpurnews : पहली अक्तूबर से रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो जायेगी। इसके लिए NE रेलवे ने समय सारिणी तैयार करने के बाद ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही टिकटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधित संदेश लिखकर आने लगे हैं।लोको पायलटों, गार्ड , स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक और यात्रियों के लिए टाइम टेबल की छपाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। IRCTC ट्रेन एट ए ग्लांस को आनलाइन जारी करता है। साथ ही स्टेशनों पर टाइम टेबल की बिक्री भी सुनिश्चित करता है।
नये टाइम टेबल में वंदे भारत की भी सूचना
रेलवे की समय सारिणी में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हो गई है। गोरखपुर-गोंडा कुछ पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकता है। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी और वंदे भारत के लिए गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर के छूटने के समय में बदलाव किया गया है। गोरखपुर-लखनऊ रूट पर लगभग दर्जन भर ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।
आज भी ट्रेनें पुराने टाइम टेबल से ही चल रही हैं
जानकारों के अनुसार बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा मार्ग का दोहरीकरण और विद्युतीकरण हो जाने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में बदलाव की योजना तैयार की थी, लेकिन उत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे की सहमति नहीं मिल पाने से ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव नहीं हो पाया है। ट्रैक क्षमता बढ़ने के बाद भी गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेनें आज भी पुरानी समय सारिणी के आधार पर चल रही हैं।
बोले CPRO
CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया की रेल खंडों की क्षमता और गति बढ़ने के बाद टाइम टेबल के रिवाइज की भी योजना है, रेलवे यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देती है।
Published on:
24 Sept 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
