14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MMMUT gorakhpur news : कैंपस पर कंपनियां मेहरबान, 108 छात्रों को मिला लाखों का पैकेज

साफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी सर्विसनाउ ने कम्प्यूटर साइंस की छात्रा सोफिया सिंह को 42 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सोफिया अब तक सर्वाधिक पैकेज पाने वाली छात्रा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur news

MMMUT gorakhpur news : कैंपस पर कंपनियां मेहरबान, 108 छात्रों को मिला लाखों का पैकेज

Gorakhpurnews : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( MMMUT) के विद्यार्थियों पर नए सत्र में भी देश-विदेश की टॉप कंपनियां भी नजर बनाए हुए हैं। नया सत्र शुरू होने के साथ ही प्लेसमेंट के लिए कंपनियां आने लगी हैं। सत्र 2023-24 में अब तक कुल 108 विद्यार्थियों में अधिकांश को छह से 13 लाख रुपये के पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट मिला है।

108 स्टूडेंट्स को मिला लाखों का पैकेज

MMMUT के प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पाण्डेय ने बताया कि टेकनुक कंपनी में छह लाख के पैकेज पर 46 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। हमिंग वेब में आठ से 13 लाख के पैकेज पर 27 प्लेसमेंट मिला है। ग्रोअप में 10 विद्यार्थियों को 10 लाख का पैकेज मिला है। इसी तरह हयाती टेक्नोलॉजी में आठ लाख के पैकेज पर दो, कोडियंग में 7.3 लाख के पैकेज पर एक, इंटेलीपेट में 7.2 लाख के पैकेज पर तीन, रिक्रूट सीआरएम में सात लाख के पैकेज पर एक, कंपालिन इनोवशन में छह लाख के पैकेज पर आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कोइन में सात एवं टेनटेक में तीन विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है।

सर्विसनाउ अमेरिकी कंपनी में मिला 42 लाख का पैकेज

प्लेसमेंट सेल के सचिव दिव्यांशु चन्द्रा ने बताया कि साफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी सर्विसनाउ ने कम्प्यूटर साइंस की छात्रा सोफिया सिंह को 42 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सोफिया अब तक सर्वाधिक पैकेज पाने वाली छात्रा हैं।

दिग्गज कंपनियों का हब बना MMMUT

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि देश-विदेश की करीब दर्जन भर दिग्गज कंपिनयों में प्लेसमेंट के लिए प्रक्रिया चल रही है। इनमें आदित्य बिड़ला ग्रुप, एलएंडटी, एसेंचर, आईबीएम, एचपी, टाटा सिस्टम्स और जेड स्केलर प्रमुख हैं।