
MMMUT Gorakhpur : प्रो. जेपी सैनी बने MMMUT के कुलपति, रह चुके हैं अंतिम प्रिंसिपल
Gorakhpurnews : मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MMMUT) के कुलपति बदल दिए गए हैं।कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. जेपी सैनी को MMMUT का नया कुलपति नियुक्त किया। वे नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली में कुलपति के पद पर तैनात हैं। उनके पास दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी का भी अतिरिक्त प्रभार है।
MMMUT के अंतिम प्रिंसिपल थे
प्रो. जेपी सैनी मूल रुप से झांसी के रहने वाले हैं। वे बुंदेलखंड इंजीनियरिंग ऑफ टेक्नोलॉजी में आचार्य हैं। खास बात यह है कि वे इससे पहले भी यहां रह चुके हैं। प्रो. जेपी सैनी मदन मोहन इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम प्रिंसिपल थे। लेकिन, यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद वह अपने मूल कैडर पर झांसी चले गए। हालांकि, बाद में वह कुलपति बने।
इस महीने के आखिरी में कर सकते हैं ज्वाइन
फिलहाल अभी उनका कार्यकाल 25 सितंबर तक दिल्ली में है। साथ ही 15 सितंबर को का दीक्षांत समारोह भी होना है, जिसकी तैयारी में अभी लगे हुए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वे दिल्ली में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद भी इस महीने के आखिरी तक यहां ज्वॉइन करेंगे। प्रोफेसर जेपी सैनी मदन मोहन मालवीय इंजिनियरिंग कालेज को टेक्निकल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने में काफी प्रयास किए थे।
Published on:
08 Sept 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
