20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़खानी के आरोपियों का केवल शांतिभंग में चालान करने की खबर पर उग्र भीड़ का बवाल

आरोप है कि इस बीच खजनी पुलिस आरोपितों को शांतिभंग में पाबंद करने के लिए तहसील लेकर पहुंच गई। वहीं, ग्रामप्रधान उनके समर्थक और ग्रामवासी तहसील मुख्यालय पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में जमानत के लिए भेजे गए आरोपितों के खिलाफ भीड़ उग्र हो गई। भीड़ से डर कर आरोपी भाग निकले। इससे गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

2 min read
Google source verification
छेड़खानी के आरोपियों का केवल शांतिभंग में चालान करने की खबर पर उग्र भीड़ का बवाल

छेड़खानी के आरोपियों का केवल शांतिभंग में चालान करने की खबर पर उग्र भीड़ का बवाल

गोरखपुर। जिले के खजनी थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के आरोपियों का शांतिभंग में चालान करने की खबर पर गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर उग्र हुई भीड़ ने एसडीएम कोर्ट में जमकर हंगामा किया।आरोपियों को जेल भेजने की मांग करते हुए कोर्ट में तोड़फोड़ की। आरोप है कि भीड़ ने एसडीएम कोर्ट के खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान एसडीएम वीआईपी ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। देर शाम छेड़खानी और मारपीट के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसडीएम ,CM के आगमन पर वीआईपी ड्यूटी पर थे

जिस वक्त यह घटना हुई, एसडीएम राजू कुमार की गीडा इलाके में वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी लगी थी। ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह ने उन्हें लोगों के आक्रोश की जानकारी दी। इस पर एसडीएम ने उनके लौटकर आने तक इंतजार करने के लिए कहा।

उग्र भीड़ के डर से आरोपी भाग निकले

आरोप है कि इस बीच खजनी पुलिस आरोपितों को शांतिभंग में पाबंद करने के लिए तहसील लेकर पहुंच गई। वहीं, ग्रामप्रधान उनके समर्थक और ग्रामवासी तहसील मुख्यालय पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में जमानत के लिए भेजे गए आरोपितों के खिलाफ भीड़ उग्र हो गई। भीड़ से डर कर आरोपी भाग निकले। इससे गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

देर शाम आरोपी भेजे गए जेल

देर शाम छेड़खानी के आरोपी रोहन विश्वकर्मा पुत्र स्व. अशोक कुमार को जेल भेजा गया। साथ ही प्रधान प्रतिनिधि के साथ मारपीट के दो आरोपियों आनंद दीप सिंह उर्फ अंकुर चौधरी पुत्र ज्ञान सिंह तथा अंकित चौधरी पुत्र उदय चौधरी को शांतिभंग में जेल भेजा गया। ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह ने बताया कि तोड़फोड़ की घटना के दौरान वह मौके पर नहीं थे। एसडीएम का इस बारे में कहना है कि जांच कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हांथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

समझौते के लिए पहुंचे ग्रामप्रधान से हुई थी मारपीट

आरोप है कि खजनी थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में एक लड़की के साथ छेड़खानी की सूचना पर पहुंचे उसके भाई को आरोपी युवकों ने पीट दिया था। पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी ग्रामप्रधान को दी। ग्राम प्रधान और ग्रामप्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह समझौता कराने गए थे। आरोप है कि उनके प्रतिपक्षियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर ले आई और केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

ग्राम प्रधान की तहरीर पर कई घरों में केस दर्ज

ग्रामप्रधान के समर्थन में खजनी तहसील और थाना परिसर में पहुंचे दर्जनों ग्रामवासियों, व्यापारियों, ग्रामप्रधानों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामप्रधान रुद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर अनंत दीप सिंह उर्फ अंकुर चौधरी तथा अंकित चौधरी के खिलाफ मारपीट व लड़की के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रोहन, विवेक और अंकित के खिलाफ छेड़खानी व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।