21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां दुर्गा की प्रतिमाओं के खुले पट, जयकारे से गूंजा शहर …. दर्शन को उमड़ने लगी भक्तों की भीड़

शाम को सजे दुर्गा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने दर्शन कर मां का जयघोष किया, इससे माहौल भक्तिमय बना रहा। इसके साथ ही यहां पूजन-अर्चन के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के पट खोले गए। इस दौरान पूरा शहर मां के जयकारों से गूंज उठा।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur news

मां दुर्गा की प्रतिमाओं के खुले पट, जयकारे से गूंजा शहर .... दर्शन को उमड़ने लगी भक्तों की भीड़

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर गोरखपुर में मां के 7वें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही। शाम को सजे दुर्गा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने दर्शन कर मां का जयघोष किया, इससे माहौल भक्तिमय बना रहा। इसके साथ ही यहां पूजन-अर्चन के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के पट खोले गए। इस दौरान पूरा शहर मां के जयकारों से गूंज उठा। देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालुओं से गुलजार नजर आए।

शहर के इन प्रतिमाओं की हुई पूजा

शहर के दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, दीवान बाजार, बक्शीपुर, मोहद्दीपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज, आजाद चौक, खरैया पोखरा, हांसूपुर, बौलिया कॉलोनी, मोहरीपुर, बिछिया, नसीराबाद, कूड़ाघाट, माया बाजार, बसंतपुर, असुरन चौक, धर्मशाला, हजारीपुर, सहारा इस्टेट, बेतियाहाता, रुस्तमपुर आदि जगहों पर सुबह मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। जो श्रद्धालु प्रथम और अष्टमी का व्रत रखते हैं वह रविवार को व्रत रखेंगे।

गोरखपुर में 3900 प्रतिमाएं स्थापित

वहीं, पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस बार जिले में 3900 से अधिक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। अब पंडाल के आसपास श्रद्धालुओं के भीड़ के अलावा अस्थायी दुकानें भी लगती हैं, जिस वजह से जाम की स्थिति होनी तय है। ट्रैफिक पुलिस ने अब तक इसका खास हल भी नहीं ढूंढा है।