
वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन दे रही है यात्रियों को ये सुविधा
NE रेलवे : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09101/09102 वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2023 दिन प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से तथा 15, 22 एवं 29 नवम्बर, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से तीन फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानको का पालन करना होगा ।
09101 वडोदरा-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2023 दिन प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर गोधरा से 20.10 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.10 बजे, सवाई माधोपुर से 03.20 बजे, गंगापुर सिटी से 04.15 बजे, भरतपुर से 06.10 बजे, अछनेरा से 06.55 बजे, आगरा फोर्ट से 07.50 बजे, टुण्डला से 09.25 बजे, षिकोहाबाद से 10.02 बजे, मैनपुरी से 11.05 बजे, फर्रूखाबाद से 12.50 बजे, कानपुर से 16.20 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, बाराबंकी से 19.15 बजे, गोण्डा से 20.40 बजे तथा बस्ती से 22.10 बजे छूटकर गोरखपुर 23.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 09102 गोरखपुर-वडोदरा साप्ताहिक विषेष गाड़ी 15, 22 एवं 29 नवम्बर, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 06.07 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे,बाराबंकी से 09.00 बजे, लखनऊ से 10.40 बजे, कानपुर से 12.25 बजे, फर्रूखाबाद से 15.10 बजे, मैनपुरी से 16.37 बजे, षिकोहाबाद से 17.49 बजे, टुण्डला से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 20.10 बजे, अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 22.33 बजे, सवाई माधोपुर से 23.08 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, रतलाम से 04.25 बजे तथा गोधरा से 07.17 बजे छूटकर वडोदरा 08.35 बजे पहुँचेगी।
इस विषेष गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, लगेज सह जनरेटर यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे।
Published on:
08 Nov 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
