23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें…बिहार रूट की ट्रेनों को 26 और 27 नवंबर को विभिन्न स्टेशन पर 1 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज

CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
यात्रीगण ध्यान दें...बिहार रूट की ट्रेनों को 26 और 27 नवंबर को विभिन्न स्टेशन पर 1 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज

यात्रीगण ध्यान दें...बिहार रूट की ट्रेनों को 26 और 27 नवंबर को विभिन्न स्टेशन पर 1 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज

गोरखपुर। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, कार्तिक पूर्णिमा मेला में होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्दे नजर बिहार रूट की ट्रेनों को 26 और 27 नवंबर को विभिन्न स्टेशन पर 1 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज दिया जाएगा। इसमें कई सारी ट्रेन गोरखपुर रूट की हैं।

CPRO बोले

CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों को मिला अस्थाई स्टॉपेज

• 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को 27 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को 27 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को 27 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 27 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस को 27 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस को 26 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 26 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को 26 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को 26 नवम्बर को रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गरौल, भगवानपुर, सराय और घोसवर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को 27 नवम्बर को घोसवर, सराय गरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन को 27 नवम्बर को सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

• 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जायेगा।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग