
SSP गोरखपुर की बड़ी कारवाई
Gorakhpur: SSP डा. गौरव ग्रोवर ने अनियमितता व मनमानी करने की शिकायत पर मंगलवार को सीओ कोतवाली की पेशी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस लाइन व जिले के अलग-अलग जगह तैनात 17 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
सीओ कोतवाली की पेशी में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज कुमार,मनोज कुमार सरोज, आरक्षी विष्णु प्रसाद यादव, निकिलेश तिवारी के विरुद्ध लगातार शिकायत मिल रही थी।फरियादियों के अलावा सर्किल के थाने पर तैनात चौकी प्रभारी व दारोगा भी इनके कामकाज से परेशान थे। झंगहा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अरविंद पांडेय को भी एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है।पुलिस लाइन व राजघाट थाने पर तैनात सिपाहियों को सीओ कोतवाली की पेशी में तैनाती मिली है। आगामी त्योहारों को लेकर भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी काफी सतर्क हैं। थाना स्तर पर पीस कमेटियों, मूर्ति स्थापना समितियों से बातचीत कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मूर्ति स्थापना में कोई नई परिपाटी नही शुरू की गई। हमेशा जहां मां दुर्गा को प्रतिमा लगती हैं वही इस बार भी लगेंगी। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई को शहर का नोडल बनाया गया है।
Published on:
18 Oct 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
