
गोरखपुर रूट पर पन्द्रह दिनों तक उठाइए राजधानी एक्सप्रेस का लुत्फ
Gorakhpur : बहुप्रतीक्षित राजधानी एक्सप्रेस फिलहाल कुछ दिनों के लिए गोरखपुर रूट से होकर गुजरेगी । इस दौरान इस VVIP ट्रेन का क्रेज इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्री भी उठा सकते हैं। कुछ दिन के लिए ही सही नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस गोरखपुर रूट पर भी चलेगी। वाराणसी के रास्ते नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली राजधानी गोरखपुर के रास्ते ज्यादा दिनों तक तो नहीं चलेगी, लेकिन इतने मात्र से ही राजधानी चलने की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई।
वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते इस रूट पर चलेगी
वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते रेलवे ने 15 अक्टूबर तक राजधानी का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। यह ट्रेन लखनऊ-वाराणसी-बलिया-छपरा के स्थान पर लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। कुछ दिनों के लिए ही राजधानी एक्सप्रेस के चलने से अब यह तय हो गया है कि गोरखपुर के रास्ते लखनऊ से छपरा रेलमार्ग पर देश की प्रमुख गतिमान ट्रेनें चल सकती हैं।
गोरखपुर से लखनऊ की ट्रैक जल्द होगी 160 किमी प्रति घंटा
राजधानी ही नहीं वंदे भारत, दूरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का यह मुख्य ट्रैक तैयार है। अब तो इस मार्ग को 160 किमी प्रति घंटा के लायक तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में सभी प्रमुख ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही हैं। फिलहाल, गोरखपुर से लखनऊ के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत चलने लगी है।आने वाले दिनों में गोरखपुर से प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, वाराणसी और पाटलिपुत्र सभी प्रमुख रूटों पर चलाने की योजना है। अब पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वांचल को राजधानी का इंतजार है।
Published on:
08 Oct 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
