25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के शहर में ही बुलडोजर का डर दिखा कर मांग रहा था रंगदारी, खुद को बताया CM सुरक्षा का गार्ड

आरोपी के खिलाफ जालसाजी, रंगदारी मांगने की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले भी एक बार वह रंगदारी वसूल चुका था। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिपराइच के समस्तपुर मुड़िला के रहने वाले अजय मोदनवाल उर्फ रवि के रूप में हुई है।  

2 min read
Google source verification
आरोपी के खिलाफ जालसाजी, रंगदारी मांगने की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले भी एक बार वह रंगदारी वसूल चुका था। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिपराइच के समस्तपुर मुड़िला के रहने वाले अजय मोदनवाल उर्फ रवि के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री के शहर में ही बुलडोजर का डर दिखा कर मांग रहा था रंगदारी, खुद को बताया CM सुरक्षा का गार्ड

गोरखपुर। जिले में बुलडोजर का डर दिखाकर एक व्यक्ति ने शहर के एक व्यापारी से रंगदारी वसूल ली। आरोपी ने खुद को सीएम सिक्योरिटी का कर्मचारी बताकर फोन किया और 10 हजार रुपए की मांग की। व्यापारी ने आरोपी को धर्मशाला चौकी के पास बुलाया और बातों में उलझाकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।


पिपराइच निवासी इस जालसाज को भेजा गया जेल

आरोपी के खिलाफ जालसाजी, रंगदारी मांगने की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले भी एक बार वह रंगदारी वसूल चुका था। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिपराइच के समस्तपुर मुड़िला के रहने वाले अजय मोदनवाल उर्फ रवि के रूप में हुई है।

बुलडोजर का डर दिखाकर मांगी रंगदारी

आरोपी के खिलाफ कृष्णा गेस्ट हाउस के मालिक दुर्गेश कुमार वर्मा ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि 8 नवंबर 2023 को एक व्यक्ति ने खुद को सीएम सिक्योरिटी का कर्मी बन कर मेरे मोबाइल पर फोन किया। उसने बोला कि तुम्हारे गेस्ट हाउस पर टीम आई है, जो जांच कर रही है। तत्काल आकर 10 हजार रुपए दे दो तो जांच बंद हो जाएगी। नहीं तो तुम्हारे गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चल जाएगा।


पहले भी इसी पार्टी से वसूल चुका था 23 सौ रूपया

यह सुनकर दुर्गेश डर गए और 10 हजार रुपये का इंतजाम कर मिलने के लिए गए तो धर्मशाला स्टैंड के पास वह व्यक्ति मिला जिसको उन्होंने पहचान लिया। उसने इससे पहले भी 12 अक्टूबर 2023 को इसी तरह से डरा धमका 2300 रुपये की रंगदारी वसूली थी। व्यापारी ने कहा कि आप मुझसे पूर्व में भी पैसा ले चुके हैं। शक होने पर व्यापारी ने धर्मशाला चौकी के पुलिसकर्मियों को फोन कर दिया। इस बीच उसे अपनी बातों में उलझाए रखा।


धमकी दे ही रहा था की पुलिस आकर दबोच ली

व्यापारी के मुताबिक, रुपया न देने पर गाली देते हुए मारपीट कर सही कर दूंगा जैसी बाते कहकर वह धमकी देने लगा। व्यापारी द्वारा कहा गया कि ऐसा क्यों बोल रहे हैं, तो कहा कि तुम्हें अभी मारकर लाश गायब करवा दूंगा, तभी धर्मशाला चौकी से पुलिस भी आ गई और आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग