5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur news : थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, बदले गए चार थाना प्रभारी

गोरखपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति चुस्त, दुरुस्त करने को लेकर SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसी क्रम में कई थाना प्रभारियों को अलग थाने की जिम्मेदारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जिले में एक बार फिर थाना प्रभारियों की फेरबदल हुई है। गुरुवार की देर रात SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने 7 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया। जिसमें 4 थानों के प्रभारी भी बदले गए। वहीं, इस ट्रांसफर में तीन पुलिसकर्मियों से पुलिस कप्तान ने थानों का प्रभार वापस ले लिया।

जबकि, 3 नए कर्मियों पर भरोसा जताकर उन्हें थानों की कमान सौंपी है। सिर्फ एक थाना प्रभारी ही ऐसे हैं, जिनका एक थाना से दूसरे थाना पर ट्रांसफर हुआ है। वहीं, माना जा रहा है कि जिन तीन पुलिसकर्मियों से थानों की कमान छिनी गई है, उनके काम में लापरवाही की SSP को लगातार शिकायतें मिल रही थी।

इनका हुआ ट्रांसफर

इंस्पेक्टर राजमणि शुक्ला साईबर क्राइम थाना इंस्पेक्टर गगहा
इंस्पेक्टर जोगेन्द्र कुमार राय इंस्पेक्टर गीडा क्राइम ब्रांच (इन्वेस्टीगेशन ब्रान्च)
इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह इंस्पेक्टर कैम्पियरगंज क्राइम ब्रांच (इन्वेस्टीगेशन ब्रान्च)
महिला इंस्पेक्टर अर्चना सिंह पुलिस लाईन इंस्पेक्टर तिवारीपुर
SI महेन्द्र मिश्रा PRO थाना प्रभारी - गीडा
SI दीपक सिंह थाना प्रभारी - गगहा थाना प्रभारी - कैम्पियरगज
महिला SI राजकुमारी शुक्ला थाना प्रभारी - तिवारीपुर प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र