22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News : कहानी उस नन्हे “संस्कार” की … बिना गुरु , जिसने 11 साल की उम्र में सीखा 101 भाषाओं में गाना

संस्कार कहता है, उसे सिंगिंग का शौक जरूर है। लेकिन, वह IAS बनकर देश सेवा करना चाहता है। इसके अलावा वे अपने इस टैलेंट को पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भी पेश करना चाहता है। वे कहता है, अगर मौका मिले तो एक बार सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को गाना गाकर सुनाना चाहता हूं।

3 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur News : कहानी उस नन्हे

GorakhpurNews: आज हम आपको गोरखपुर के उस नन्हें कलाकार से मिलाते हैं, जो अपने प्रतिभा के दम पर वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने को बेताब है। शहर के राप्तीनगर का रहने वाला संस्कार उर्फ स्वप्निल श्रीवास्तव दुनिया भर में बोले जाने वाले 101 भाषाओं में लगातार एक साथ गाना गा सकता है। लेकिन, स्वप्निल अभी 21 और भाषाओं में गाने की प्रैक्टिस कर रहा है। 122 भाषाओं में गाना गाकर वो वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी में जुटा है। हालांकि, अभी यह रिकार्ड भारतीय मूल की दुबई में रहने वाली सुचेता सतीश के नाम दर्ज है।

अभी सुचेता सतीश के नाम है वर्ल्ड रिकार्ड
120 भाषाओं में गाना गाने वाली 14 वर्षीय सुचेता सतीश 'ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड 2020' जीत चुकी है। सुचेता ने ही 12 साल की उम्र में 102 भाषाओं में 6 घंटा 15 मिनट तक लगातार गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

6वीं का स्टूडेंट है संस्कार, बचपन से है गाने का शौक
शहर के राप्तीनगर के रहने वाले सुशील कुमार श्रीवास्तव टीचर हैं। जबकि, उनकी पत्नी पिंकी श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं। इनका इकलौता बेटा संस्कार जीएन नेशनल स्कूल में 6वीं का स्टूडेंट है। यूं तो संस्कार को गाना गाने का बचपन से ही शौक था और उसकी आवाज भी अच्छी है। लेकिन, कभी परिवार में किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया।

लॉकडाउन बना वरदान, मोबाइल से सीखा 101 भाषाओं में गाना
संस्कार के पिता ने बताया की कोरोना के दौर में जब लॉकडाउन लगा तो कुछ दिनों तक पढ़ाई और स्कूल सब बंद हो गया। उस वक्त संस्कार की उम्र महज 9 साल थी। लॉकडाउन होने की वजह से संस्कार न खेलने बाहर जा सकता था और न ही स्कूल जाकर बच्चों के साथ पढ़ाई ही कर सकता था।ऐसे में उसने टाइमपास करने के लिए एक अनोखा शौक पाल लिया। पिता के मोबाइल से संस्कार दुनिया भर में बोले जाने वाल भाषाओं के गाने सुनने लगा और उसे घर में ही गुनगुनाने लगा।

101 भाषाओं में गाने को सुर के साथ लयबद्ध करने लगा
लेकिन, देखते ही देखते कुछ दिनों में संस्कार को पहले 30 से 35 फिर करीब 60 से 70 भाषाओं में गाने मुंह जुबानी याद हो गए। खास बात यह है कि इन भाषाओं में गाना गाने के साथ ही वे बकायदा गानों के सुर भी पकड़ लिया। जब यह बात परिवार के लोगों को पता चली तो वे सभी हैरान हो गए। धीरे-धीरे संस्कार के इस टैलेंट को स्कूल से लेकर आस पड़ोस और फिर शहर भर में फेमस हो गया। स्कूल में साथ पढ़ने वाले बच्चों के अलावा अब तो टीचर भी संस्कार से गाना सुनते हैं।

गोरखपुर महोत्सव से आया बुलावा
गोरखपुर महोत्सव से लेकर शहर में आयोजित होने वाले तमाम इवेंट्स के लिए संस्कार को बुलावा आने लगा। कुछ ही दिन बीते कि संस्कार अब स्टेज शो तक में एक साथ कई भाषाओं में गाना गाकर शहर का नन्हा सेलिब्रेटी बन गया। आज वे सिर्फ मोबाइल पर इंटरनेट की प्रैक्क्टिस से हिंदी, इंग्लिश, बंगला, मैथली, गुजराती, डच पोलिश, ग्रीक, रशियन, जर्मन, वियतनामी, मलयालम, स्पैनिश, हंग्रियन, बुलगारियन, हिब्रो, मैंडरीन, चीनी भाषा समेत पूरे 101 भाषाओं में गाना गा रहा है।

नहीं मिला कोई गुरु, इंटरनेट से करता प्रैक्टिस
वहीं, संस्कार के पिता सुशील श्रीवास्तव और मां पिंकी श्रीवास्तव ने बताया, संस्कार ने शुरू से घर में मोबाइल पर इंटरनेट से ही प्रैक्टिस की। धीरे- धीरे जब उसके टैलेंट के बारे में परिवार के लोगों को पता चला तो सोचा कि उसे सिंगिंग सिखा दें। लेकिन, गोरखपुर में इतनी भाषाओं में गाना गाने और सिखाने वाला आज तक कोई नहीं मिला।

सिविल सेवा में जाना प्राथमिकता
संस्कार गाने में जितना माहिर है, वे पढ़ाई में भी उतना ही होनहार है। गाने की प्रैक्टिस के साथ वे रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई भी कर रहा है। संस्कार का सपना IAS बनना है। इसलिए वे सिंगिंग के साथ ही पढ़ाई पर अधिक फोकस करता है। जिसकी वजह से फिलहाल वे सिंगिंग सिखने शहर से बाहर जाने को तैयार नहीं है। उसका मानना है कि अगर वे बाहर गया तो पढ़ाई डिस्टर्ब हो जाएगी।

पीएम मोदी और सीएम योगी को सुनाना चाहता है गाना
संस्कार कहता है, उसे सिंगिंग का शौक जरूर है। लेकिन, वह IAS बनकर देश सेवा करना चाहता है। इसके अलावा वे अपने इस टैलेंट को पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भी पेश करना चाहता है। वे कहता है, अगर मौका मिले तो एक बार सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को गाना गाकर सुनाना चाहता हूं।