12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महराजगंज SP की बड़ी कारवाई, कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एक मामले में रवि राय की शिकायत CM योगी तक पहुंची थी, इसके बाद दो ASP अधिकारियों की जांच में ये दोषी करार दिए गए और लाइन हाजिर कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
महराजगंज SP की बड़ी कारवाई, कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

महराजगंज SP की बड़ी कारवाई, कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,महराजगंज SP की बड़ी कारवाई, कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,महराजगंज SP की बड़ी कारवाई, कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Mahrajganjnews : जिले के SP डॉ. कौस्तुभ ने महकमे में बड़ी कारवाई कर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। SP के इस कारवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। SP ने फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्त को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इससे पहले किए एक चौकी प्रभारी सहित 4 सिपाही सस्पेंड

SP डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। इनमें कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार गोंड, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, धनंजय यादव पर कर्रवाई हुई है।इसके पहले थानाध्यक्ष की तैनाती गोरखपुर जिले में थी। वहां भी इन्होंने कई विवादों को जन्म दिया था। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन हाजिर किया गया है।सदर कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन का रास्ता दिखाने वाले एसपी ने कुछ ही देर पहले नगर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह और 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

गोरखपुर जिले में तैनाती के दौरान रवि राय रह चुके हैं विवादित

गोरखपुर जिले में भी तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर रवि राय विवादित रह चुके हैं। यहां तैनाती के दौरान एक मामले में रवि राय की शिकायत CM योगी तक पहुंची थी, इसके बाद दो ASP अधिकारियों की जांच में ये दोषी करार दिए गए और लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। इसके बाद इन्होंने अपना तबादला महराजगंज करवा लिया। एक अन्य मामले में CJM दीपक नाथ ने गोरखपुर जिले के तत्कालीन थानेदार रवि राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।