
Gorakhpur News : नही भटकेंगे फरियादी, SSP ने बनाया न्यू इंटीग्रेटेड सिस्टम ...ASP ट्रैफिक हैं नोडल
GorakhpurNews : एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने न्यू इंटीग्रेटेड पब्लिक हियरिंग सिस्टम लागू किया है। अभी तक मुख्यमंत्री जनता दर्शन, एसएसपी ऑफिस, गजेटेड ऑफिसर, थानों, आईजीआरएस, शासन, उच्चाधिकारियों के पास पब्लिक की शिकायतें आती थी। सभी जगहों पर अपने-अपने स्तर से शिकायतों का निस्तारण भी होता था।
सिस्टम में बनाए गए 5 प्रकोष्ठ
लेकिन, इसे देखते हुए अब न्यू इंटीग्रेटेड सिस्टम में एसएसपी ने शनिवार को पांच प्रकोष्ठों की स्थापना की है। अब इन 5 प्रकोष्ठ की मॉनिटरिंग पुलिस ऑफिस से भी होगी। इसके नोडल एसपी ट्रैफिक श्याम देव बिंद बनाए गए हैं। इन प्रकोष्ठ के जिम्मेदारों के साथ हर 15 दिन पर नोडल मीटिंग कर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करेंगे।
पुलिस ऑफिस में रहेगा प्रार्थना पत्रों का रिकॉर्ड
इसे लेकर शनिवार को व्हाइट हाउस में सभी अधिकारियों के साथ एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने न्यू इंटीग्रेटेड सिस्टम के बारे में सभी को बताया। उन्होंने बताया कि सभी जगह आए अप्लीकेशन का रिकॉर्ड अब पुलिस ऑफिस में भी रहेगा।
15 दिनों पर SSP करेंगे समीक्षा
SSP डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया, पब्लिक की सहुलियत के लिए 5 प्रकोष्ठों की स्थापना की गई है। इसका एक नोडल भी बनाया गया है। जो 15 दिन पर पर सभी प्रकोष्ठ के जिम्मेदारों के साथ पब्लिक के आए अप्लीकेशन की समीक्षा करेंगे। पब्लिक की अप्लीकेशन का रिकॉर्ड पुलिस ऑफिस मेें सुरक्षित रखा जाएगा।
Published on:
01 Jul 2023 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
