24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग का नासमझ प्रेम, प्रेमी के साथ जब पकड़ी गई तो लगाई हैरान करने वाली गुहार

किशोरी ने पुलिसकर्मियों और घर वालों से गुहार लगाते हुए बोली की मुझे छोड़ दीजिए। मैं प्यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं.... नाबालिग बेटी की यह गुहार सुन वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया। काफी समझाने, बुझाने के बाद वह किसी तरह अपने घर गई।प्रेमी को भी परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur news

नाबालिग का नासमझ प्रेम, प्रेमी के साथ जब पकड़ी गई तो लगाई हैरान करने वाली गुहार

गोरखपुर। शनिवार को महराजगंज जिले की एक नाबालिग किशोरी का नासमझ प्रेम इस कदर हावी हुआ को वह प्रेमी युवक के साथ घर छोड़ दिल्ली जाने के लिए निकल पड़ी । किशोरी जब घर में नही मिली तब परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। इस दौरान वह रोडवेज बस से जाते हुए गोरखपुर सीमा में प्रवेश करते ही मेडिकल पुलिस चौकी पर पकड़ ली गई।

थाने में बोली...उससे प्यार करती हूं, उसी के साथ रहना

पकड़े जाने पर किशोरी ने पुलिसकर्मियों और घर वालों से गुहार लगाते हुए बोली की मुझे छोड़ दीजिए। मैं प्यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं.... नाबालिग बेटी की यह गुहार सुन वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया। काफी समझाने, बुझाने के बाद वह किसी तरह अपने घर गई।प्रेमी को भी परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।

महराजगंज स्थित एक ही स्कूल में पढ़ते हैं

जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक का लव अफेयर वहीं पास स्थित एक गांव की किशोरी से तीन वर्षों से है। दोनों एक ही जगह पढ़ते हैं। शनिवार की सुबह युवक, किशोरी को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जा रहा था। घर से लापता होने की जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो तलाश शुरू कर दी।

गोरखपुर की मेडिकल चौकी पर दोनो पकड़े गए

इसी बीच एक गोरखपुर रहने वाले एक परिचित ने मेडिकल चौकी पुलिस की मदद से महराजगंज से गोरखपुर जाने वाली गाड़ियों को चेक करवाने लगा। दोपहर दो बजे रोडवेज बस में युवक किशोरी के साथ पकड़ा गया। किशोरी युवक से शादी की जिद पर अड़ी रही। दोनों के परिजन मेडिकल चौकी पुलिस पहुंचे। मेडिकल चौकी पुलिस ने लिखा पढ़ी कर दोनो को उनके घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग