
Tractor looted : इस जिले में ड्राइवर के हाथ-पैर बांध लूट ले गये ट्रैक्टर
Tractorlooted : कुशीनगर जिले में लूट का अनोखा मामला आया है। यहां तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रैक्टर-ट्राली ही लूट ली।
ईंट लादने जा रहा था बघौचघाट, रास्ते में बदमाशों ने रोका
जानकारी के मुताबिक नागेंद्र गौड़ पुत्र बलवंत गोड़ निवासी मठिया माफी थाना बिशनपुरा कुशीनगर सुबह भोर में 4:00 बजे अपने घर से ट्रैक्टर ट्राली नंबर (UP 57 AP 2668) स्वराज जो नीले रंग की है। ईंट लादने के लिए थाना क्षेत्र चौरा खास अंतर्गत बघौचघाट जा रहा था। रास्ते में थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी के ग्राम जंगल घोरहट के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर चालक नागेंद्र गोड़ को पहले से रास्ते में मैजिक लेकर आधा दर्जन के लगभग बदमाशों ने नागेंद्र गौड़ से ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया। ट्रैक्टर रुकते ही बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक नागेंद्र को नीचे उतार कर अपनी मैजिक में बैठा लिया और उनका एक साथी ट्रैक्टर चलाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने ग्राम दोघरी बेनिभार ठाकुर चौराहा के पास थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी गन्ने के खेत में चालक का हाथ-पैर बांधकर फेंक कर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चले गए।
शोर मचाने पर लोगों ने ड्राइवर को बंधन मुक्त किया
शोर मचाने पर कुछ देर बाद पहुंचे गांव वालों ने ड्राइवर का हाथ-पांव खोलकर बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुर्कपट्टी थाने की पुलिस सक्रिय होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली का पता लगाने जुटी। फिलहाल चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है।
Published on:
06 Sept 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
