
एक कॉल और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, चेकिंग में झूठी निकली बम की सूचना
Gorakhpurnews : आज एक बार फिर ट्रेन में बम रखे होने की सूचना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इस बार GRP बस्ती कंट्रोल रूम में किसी ने सूचना दी की गोरखपुर वाया बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम रखा है। ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही GRP और RPF हरकत में आ गई। इसकी सूचना जिला पुलिस को भी दी गई।
ट्रेन के पहुंचने के पहले ही प्रशासन ने बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड, एंबुलेंस और फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां रेलवे स्टेशन पर भेज दिया। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर- 2 पर पहुंचते ही पूरे ट्रेन का कोना कोना चेक किया गया।लेकिन बम की सूचना मात्र झूठी सूचना निकली। इंस्पेक्टर RPF दशरथ प्रसाद की तहरीर पर GRP पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मोबाइल स्विच ऑफ, लोकेशन की जा रही ट्रेस
इंस्पेक्टर GRP विजय सिंह कौशिक ने बताया, जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी, उसका लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल मोबाइल बंद है। जल्द ही फोन कर धमकी देने वाले को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानिए पूरा घटनाक्रम
बुधवार की दोपहर GRP बस्ती कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 8130861131 से एक कॉल आई। फोन करने वाले ने पुलिस को धमकी दी कि ट्रेन नंबर 12566 बिहार संपर्क क्रांति में बम है। जो कभी भी फट सकता है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। बस्ती कंट्रोल कंट्रोल ने तत्काल इसकी सूचना गोरखपुर GRP और अफसरों को दी। इस सूचना पर तत्काल GRP और RPF हरकत में आ गई। जिला पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही घेरे में लिया गया
बम की सूचना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड, एंबुलेंस और फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दोपहर करीब 12.50 बजे ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 2 पर पहुंची। इसके बाद तत्काल यात्रियों को सुरक्षित करते हुए ट्रेन की चेकिंग शुरू की गई। लेकिन, इस दौरान कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद करीब सवा घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान पूरा सिस्टम हाई अलर्ट पर रहा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह फोर्स मुस्तैद थी।
Published on:
13 Sept 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
