
उज़्बेकिस्तान की
UPNews : पाकिस्तान की सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश की थी, यह मामला अभी चल ही रहा है कि उसकी तरह ही नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रही एक उजबेकिस्तानी महिला को महराजगंज पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
फर्जी आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश कर रही थी
महाराजगंज जिले में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर नेपाल से भारत में प्रवेश का प्रयास कर रही उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया गया है। SSB के जवानों ने उसे सोनौली सीमा पर पकड़ा, जांच में उसका पासपोर्ट व वीजा वैध मिला, लेकिन आधार कार्ड पर नाम व पता अलग था। SSB ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया ,जहां मुकदमा दर्ज किया गया है। IB, RAW ने पूछताछ करने के बाद उजबेकी महिला को जेल भेज दिया है।
उज्बेकिस्तान की “दिलबर राखिमोवा”
सोनौली से पकड़ी गई महिला ने अपना नाम “दिलबर राखिमोवा” और पता उज्बेकिस्तान बताया है। बता दें की जब से सीमा हैदर के मामले में चूक हुई है उसके बाद बॉर्डर की सुरक्षा और कड़ी हो गई है। सोनौली सीमा से इसके पहले भी तमाम उज्बेकिस्तानी महिलाएं पकड़ी गई हैं, जो महराजगंज जेल में सजा काट रही हैं।इसके बावजूद इसके घुसपैठ रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
SP बोले
SP महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा से SSB ने कस्टम के सहयोग से एक विदेशी महिला पकड़ी। इसके पास से कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है, सोनौली थाने में मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया गया है।
Updated on:
16 Aug 2023 10:12 am
Published on:
16 Aug 2023 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
