20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VHP news : राजा दशरथ ने जहां किया था पुत्रेष्ठी यज्ञ , उस मखौड़ा धाम से निकलेगी “ऐतिहासिक शौर्य यात्रा”

यात्रा जिस भी जिले में जाएगी वहां के बलिदानी स्मारक स्थल पर अवश्य जाएगी जैसे जिला चौरी चौरा के शहीद स्मारक एवं गोरखपुर के जिला जेल पर जाएगी और वहां पर सभा होगी।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

VHP news : राजा दशरथ ने जहां किया था पुत्रेष्ठी यज्ञ , उस मखौड़ा धाम से निकलेगी

Gorakhpurnews : विश्व हिंदू परिषद, गोरक्ष प्रांत के सभी जिलो के पदाधिकारीयों की एक बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय कचहरी बस स्टेशन गोरखपुर पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री नागेंद्र एवं प्रांत सह मंत्री सगुण और मंगल चौबे ने राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।बैठक में बजरंग दल के बड़े कार्यक्रम शौर्य जागरण यात्रा के संदर्भ में योजना रचना बनाई गई साथ में स्थापना दिवस समेत अन्य कार्यक्रमों के विषय में भी चर्चा हुई।

विहिप का मनाया जायेगा स्थापना दिवस

उक्त बैठक को प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह में कहा की विश्व हिंदू परिषद का "स्थापना दिवस" 7 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2023 तक ग्राम, न्याय पंचायत प्रखंड़ तथा जिला केंद्र स्तर पर मनाया जाएगा, इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई एवं योजना बनाई गई।

मखौड़ा धाम से निकलेगी "ऐतिहासिक शौर्य यात्रा"

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा "ऐतिहासिक शौर्य यात्रा" 30 सितंबर 2023 को गोरक्ष प्रांत के हरैया जिले के मखौड़ा धाम नामक स्थल से निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रेष्ठी यज्ञ किया था। यह स्थल वर्तमान में हरैया जिले में पड़ता है इस स्थल से 10 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी, जो गोरक्ष प्रांत के अधिकतम जिलों में भ्रमण करते हुए काशी प्रांत में प्रवेश करेगी तथा इस यात्रा का समापन संपूणानंद विश्वविद्यालय में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

बोले नागेंद्र ...कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर करें तैयारी

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस यात्रा की तैयारी के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोरक्ष प्रांत अपने हर जिले में ब्लॉक स्तर न्याय पंचायत स्तर तथा ग्राम स्तर पर बड़े स्तर पर बैठक करें। सभी जिलों में प्रखंड ग्राम स्तर तक की बड़ी बड़ी बैठकें ग्राम स्तर न्याय पंचायत स्तर प्रखंड स्तर जिला स्तर तक के कार्यकताओं के द्वारा वृहद रूप में किया जाय।

शौर्य यात्रा का जगह जगह होगा स्वागत

आगे उन्होंने कहा कि इस यात्रा मुख्य मार्ग पर जगह-जगह हर जिलों में मंचीय संबोधन किए जाएंगे प्रमुख मार्गों एवं बाजारों में ॐ अंकित झंडियाँ सजी रहेगी, जगह-जगह यात्रा का स्वागत द्वार बनेगा यात्रा जिस जिस स्थल से भी गुजरेगी उसे यात्रा में जुड़ने के लिए 50 किलोमीटर तक की दूरी के प्रखंड गांवों के लोग बाइक से फोर व्हीलर से उप यात्रा निकालते हुए इस मुख्य यात्रा में अलग-अलग दिनों में सम्मिलित होंगे। रास्ते में समाज के सभी सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यापारी एवं सामाजिक बंधु यात्रा के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

हर जिले के बलिदानी स्मारक पर रुकेगी शौर्य यात्रा

यात्रा जिस भी जिले में जाएगी वहां के बलिदानी स्मारक स्थल पर अवश्य जाएगी जैसे जिला चौरी चौरा के शहीद स्मारक एवं गोरखपुर के जिला जेल पर जाएगी और वहां पर सभा होगी।बैठक की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला एवं संचालन अश्विनी ओझा ने किया।

ये रहे शामिल

बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला प्रांत सह मंत्री शगुन श्रीवास्तव प्रांत शाह मंत्री मंगल देव चौबे विशेष संपर्क प्रमुख डॉक्टर डी के सिंह प्रांत बजरंग दल प्रमुख पूर्णेन्दु शाही सहसंयोजक दुर्गेश राव प्रांत प्रचार प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी चंद्र शेखर, तारकेश्वर जिला संगठन मंत्री विनय और सोमेश समेत गोरक्ष प्रांत के सभी 21 जिलों के अध्यक्ष ,मंत्री ,संयोजक समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।