गोरखपुर। अपराध रोकने और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस अब सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहने वालों की तलाशी ले रही है। पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को सीओ कैंट की अगुवाई में पुलिस ने पटरी किनारे बसे लोगों के कनात-टेंट व झोपड़ियां खंगाली और उनसे जानकारियां ली।
सुरक्षा के मद्देनजर अब पुलिस सड़क किनारे रह रहे लोगों, झुग्गी-झोपड़ियों में ठिकाना बनाए परिवारों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही और तलाशी ले रही। सीओ कैंट अभिषेक सिंह की अगुवाई में बुधवार को अभियान चलाया गया।