scriptGorakhpur crime : साहब…मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, पति ने लगाई SP से गुहार | Gorakhpur Sir…save me from my wife, the husband pleaded to the SP | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur crime : साहब…मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, पति ने लगाई SP से गुहार

Gorakhpur News : गोरखपुर में एक गिरोह चल रहा है जिसमें शामिल लड़कियां पहले अपने जाल में युवकों को फंसातीं हैं फिर ब्लैकमेल करती हैं।

गोरखपुरOct 29, 2024 / 07:34 pm

anoop shukla

गोरखपुर में एक गिरोह है, जिसमें शामिल लड़कियां पहले लड़कों को जाल में फंसाती हैं, फिर उसे ब्लैकमेल कर धन उगाही करती हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया है।

खोराबार क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पुलिस को लिखे प्रार्थना पत्र में बताया है कि 2023 में वह अपने एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गया था। वहीं पर एक युवती आई थी, जिसने खुद को भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री बताया। फिर इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई।बातचीत होने पर उसने अप्रैल, 2024 में मिलने के लिए सिक्टौर चौराहे पर बुलाया। मिलने के बाद बदनाम कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर एक लाख रुपये मांगने लगी। मना करने पर शादी का दबाव बनाने लगी।

जेल भेजने को धमकी देकर की शादी, अब मांग रही है 10 लाख

जेल जाने के डर से 25 मई, 2024 को बुढ़िया माई मंदिर में उसने युवती से शादी कर ली। इसके बाद युवती ने कहा कि कुछ समय अपने घर रहूंगी। दो माह बाद वह बुलाने गया तो आने से इन्कार कर दिया और रुपये मांगने लगी।13 सितंबर को मां के साथ घर आयी पत्नी अब 10 लाख रुपये मांग रही है। बात न मानने पर पूरे परिवार को जेल भेजवाने की धमकी दे रही है। छानबीन करने पर पता चला कि पहले भी वह कई युवकों के साथ ऐसा कृत्य कर चुकी है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि खोराबार के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी पर गंगीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पत्नी ब्लैकमेल कर रही है। पहले भी कई लोगों के साथ वह ऐसा कर चुकी है। आरोप की जांच चल रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur crime : साहब…मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, पति ने लगाई SP से गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो