गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का पैंतीसवां दीक्षांत समारोह अब नवम्बर में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अंतिम निर्धारण न होने के कारण पहले से प्रस्तावित 25 सितम्बर की तिथि को अब यह कार्यक्रम तो नहीं सम्पादित होगा लेकिन विश्वविद्यालय के लिए वह दिन भी ऐतिहासिक और स्मरणीय होगा क्योंकि उस दिन कुलाधिपति राम नाईक परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति-स्थापना के लिए आधारशिला रखेंगे।