
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में असम के प्राणी उद्यान गुवाहाटी से दो गैंडे (एक नर और एक मादा) लाए जा रहे हैं। इन गैंडों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने असम के सीएम को पत्र लिखा था।प्राणि उद्यान की टीम, असम से गैंडे लेकर निकल गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को निदेशक एच राजामोहन व डा. योगेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के राज्य पशु बारहसिंघा का स्मृति चिन्ह भेंट किया है। प्रदेश में अभी तक कानपुर प्राणी उद्यान में एक मादा गैंडा मानू और उसके दो नर बच्चे पवन और कृष्णा ही हैं। इन दोनों गैंडे के आ जाने पर प्रदेश में गैंडे की संख्या कुल पांच हो जाएगी।
प्रदेश में अभी तक कानपुर प्राणी उद्यान में एक मादा गैंडा मानू और उसके दो नर बच्चे पवन और कृष्णा ही हैं। इन दोनों गैंडे के आ जाने पर प्रदेश में गैंडे की संख्या कुल पांच हो जाएगी। लखनऊ चिड़ियाघर में एक भी गैंडा नहीं है। डा. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च- अप्रैल 2020 में लाए जाने की योजना कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं बन सकी थी।
गैंडा लाने गए पशु चिकित्साधिकारी डा. योगेश प्रताप सिंह ने फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं असम के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चार गैंडों की मांग की थी, जिनमें एक नर और एक मादा गैंडा लखनऊ और एक- एक नर व मादा गैंडा गोरखपुर प्राणी उद्यान के लिए मांगा था। कोरोना की वजह से इधर मामला टाल दिया गया था, अब शिकायतें कम होने पर असम के मुख्यमंत्री ने गैंडे दिए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत कर ले जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद टीम असम पहुंची।
Published on:
16 Mar 2022 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
