3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर के SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव हुए पदोन्नत, SSP ने कंधे पर लगाया अशोक च्रक और स्टार

गोरखपुर जिले में SP नॉर्थ के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ ही जिले में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके विवेक कुमार तिवारी को शासन ने पदोन्नत किया है। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने दोनों अधिकारियों के पदोन्नत अनुसार स्टार और अशोक चक्र लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

यूपी PCS 1999 बैच के PPS अधिकारी और गोरखपुर जिले में तैनात SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पे मैट्रिक्स लेवल 12 से पे मैट्रिक्स 13 पर पदोन्नति हुए हैं। जैसा कि मालूम हो यूपी सरकार ने
34 PPS अफसरों को होली में प्रमोशन का तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ें: Shravasti News: श्रावस्ती में महिला की हत्या कर झाड़ियां में फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी

नए वेतनमान का मिलेगा लाभ

नए वेतनमान का मिलेगा लाभ 1998 बैच के पीपीएस अधिकारी जो आईपीएस बनने से चूक गए थे उनको यूपी प्रशासन ने प्रमोट किया है इनको पे मैट्रिक्स 14 दिया गया है जिसके तहत इनकी वर्दी पर अशोक च्रक और स्टार बढ़ जाएंगे यूपी में जिन अधिकारियों का प्रमोशन रूक गया था उनको प्रमोट किया गया है 1998 बैच तक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर पे मैट्रिक्स 13 ए प्रदान किया इसमें से ज्यादातर अधिकारी इस साल आईपीएस सेवा से पदोन्नति पा सकेंगे जिसके बाद अब ये अधिकारी अशोक स्ंतभ के साथ स्टार लगा सकेंगे।

SP नॉर्थ के कंधे पर लगा अशोक चक्र और स्टार

30 पीपीएस अधिकारियों 1999 बैच से 2001 बैच तक को पे मैट्रिक्स लेवल 12 से पे मैट्रिक्स 13 मिला है यानी पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत वेतनमान मिला है। जिसमें गोरखपुर जनपद के SP नॉर्थ के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पे मैट्रिक्स लेवल 12 से पे मैट्रिक्स 13 पर पदोन्नति किया गया है।पदोन्नति की अधिसूचना 4 मार्च 2025 को शासनादेश जारी कर दिया गया था।बुधवार को SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर अपने कार्यालय में SP सिटी अभिनव त्यागी के साथ SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कंधे पर अशोक चक्र के साथ एक स्टार लगाया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग