18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! ऐसा यूपी का अस्पताल, जहां डॉक्टर नहीं, आत्मा करती है मरीजों का इलाज

आश्चर्य होगा कि एक जगह ऐसी भी है जहां बीमारी का इलाज डॉक्टर नहीं बल्कि भूत-प्रेत करते हैं

2 min read
Google source verification
Hospital

अस्पताल

गोरखपुर. बीमार व्यक्ति का इलाज डॉक्टर या हकीम करते हैं यह तो सभी जानते हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक जगह ऐसी भी है जहां बीमारी का इलाज डॉक्टर नहीं बल्कि भूत-प्रेत करते हैं। जी हां, गोरखपुर जिले के रायगंज में एक ऐसा अस्पताल है जहां मरीजों की बीमारी का इलाज भूत-प्रेत करते हैं और तो और वो भी बिना दवाईयों के। यहां दूर- दूर से ऐसे मरीज आते हैं जो सभी डॉक्टरों से इलाज कराके थके हारे होते हैं और ये पूरी तरह से ठीक होकर जाते हैं।

यह भी पढ़े-गजब ! अब पुलिस थाना में सांड को पकडऩे के लिए दी गयी तहरीर

आपको थोड़ा आश्चर्य जरुर हो रहा होगा लेकिन हम आप को समझाते है कि यहां कैसे भूत इलाज करते है। दरसल, यहां जो भी मरीज इलाज के लिए आता है। उसे अस्पताल के बहार एक कीचड़ से भरे गड्ढे में कूदना प़ड़ता है और उसी गड्ढे में बैठे भूत-प्रेत मरीज का इलाज करते है।

यह भी पढ़ें-अजब-गजब: इलाहाबाद में है ये अनोखा बच्चा, दूर-दूर से दर्शन को आते हैं लोग, दिया है ये नाम

वहीं इलाज करवाने वाले तांत्रिक और ओझा की भी यहां भरमार है और वो लोगों को ठीक करने का दावा करते हैं। यही नहीं एक चमत्कारी छड़ी भी इनके पास है। जिससे ये मरीजों की पिटाई भी करते हैं। अब यह एक अंधविश्वास है या आस्था।

यह भी पढ़ें- गजब! यूपी के गाजीपुर में है ये अनोखा पुलिस स्टेशन, जहां के ब्रम्हबाबा हैं थानाध्यक्ष

लेकिन आज के इस दौर में ये बाते थो़ड़ी अजीब लगती है। लेकिन तांत्रिको का कहना है यहां पर भगवान की कृपा है, जिसके कारण सब ठीक हो जाते हैं। लेकिन इस तरह की बाते थोड़ी ये दर्शाती है कि आज भी लोगों के मन कितना प्रेत-आत्मा का कितना वास है और यहां लोग कोसों दूर से आज भी चले आते है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग