
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, एक संतान की चाहत में सात शादियां, फिर भी नहीं मिला संतान सुख
किसी ने ठीक ही कहा है कि जो मुकद्दर में लिखा है वही होगा, ऐसा ही एक मामला गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र से आया है। यहां एक व्यक्ति की पहली शादी हुई लेकिन जब उससे संतान नहीं मिला तो उसने फिर दूसरी शादी की, इस तरह उसने सात शादियां की लेकिन संतान उसकी किस्मत में नहीं था, अचानक इसी बीच उसकी मौत हो गई। अब उसके परिवार में संपत्ति को लेकर नया बखेड़ा हो गया है उसकी मौत के बाद इसका एक भतीजा सामने आया और उसने कहा कि उसने अपने चाचा की सेवा की थी और चाचा ने उसे ही अपनी जमीन देने की बात कही थी.
भतीजे का कहना है कि उसके पिता आठ भाइयों में से एक हैं और उनके चौथे नंबर के भाई वैरागी को पहली शादी से कोई संतान नहीं हुई, किसी के कहने पर उन्होंने दूसरी शादी की, फिर तीसरी, और इस तरह सात बार विवाह किया। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और न संतान हुई।अब वैरागी की मौत के बाद उनकी जमीन और खेतों को लेकर सभी भाई-भतीजे अपना दावा पेश कर रहे हैं।
एसपी नॉर्थ को दिए प्रार्थना पत्र में फरियादी युवक ने कहा कि चाचा की सेवा उसी ने की थी इतना ही नहीं तीन चाचियों की देखरेख भी उसी ने की थी। इससे खुश होकर वैरागी चाचा ने उसे अपनी जमीन देने की बात कही थी। लेकिन युवक के पास इन सब चीजों का कोई लिखित सबूत नहीं है। युवक का आरोप है कि बाकी भाई उसकी बात को नकार रहे हैं और उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं.
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला सामने आया है लेकिन फरियादी ने कोई लिखित सबूत नहीं दिया है। फिलहाल दस्तावेजों की वैधता की जांच की जाएगी. इसके लिए राजस्व विभाग के सहयोग से पुलिस टीम जांच करेगी और जो कानूनी रूप से सही होगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Updated on:
17 Jul 2025 04:28 pm
Published on:
17 Jul 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
